scorecardresearch
 

Galaxy Tab3: आप बोलेंगे, टाइप हो जाएगी मेल

गैजेट्स की दुनिया में सैमसंग एक बार फिर धूम मचाने की तैयारी में हैं. साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने घोषणा की है कि वह इस महीने गैलेक्‍सी टैब 3 के दो मॉडल्‍स लॉन्‍च करेगा. कंपनी इसको दो स्क्रीन साइज में ला रही है. एक स्क्रीन 8.3 इंच और दूसरा 10.1 इंच का होगा.

Advertisement
X
Samsung Galaxy Tab3
Samsung Galaxy Tab3

गैजेट्स की दुनिया में सैमसंग एक बार फिर धूम मचाने की तैयारी में हैं. साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने घोषणा की है कि वह इस महीने गैलेक्‍सी टैब 3 के दो मॉडल्‍स लॉन्‍च करेगा. कंपनी इसको दो स्क्रीन साइज में ला रही है. एक स्क्रीन 8.3 इंच और दूसरा 10.1 इंच का होगा.

Advertisement

खास बात यह है कि 8 इंच वाले टैब 3 के एक फीचर की मदद से आप बोलेंगे और मेल खुद-ब-खुद टाइप हो जाएगी. हालांकि सैमसंग ने अभी तक दोनों टैबलेट्स की कीमत का खुलासा नहीं किया है.
क्‍या हैं फीचर्स:

दोनों टैबलेट एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे. दोनों टैबलेट केवल वाईफाई नेटवर्क 3जी और LTE वेरिएंट्स को सपोर्ट करेंगे.

8 इंच वाला टैब 3: इसमें 1.5 GHz का डुअल कोर प्रोसेसर और स्‍क्रीन रेजोल्‍यूशन 1280x800 होगा. इसमें 1.5GB रैम होगी. इसके साथ ही WXGA डि‍स्‍प्‍ले के साथ 5 मेगापिक्‍सल का कैमरा भी होगा. इसमें जो ट्रांसलेटर दि‍या गया है, वह आवाज से भी काम कर सकेगा. वॉइस रि‍कगनाइजेशन से ही ट्रांसलेटर ईमेल और शब्‍द भी लि‍ख सकेगा.

10 इंच वाना टैब 3: इसमें 1.6 GHz का डुअल कोर प्रोसेसर, 10.1 इंच का WXGA TFT, तीन मेगापि‍क्‍सल का कैमरा, 1.3 मेगापि‍क्‍सल का फ्रंट कैमरा और 16 से 32 GB तक की मेमोरी होगी. इसमें 1 GB की रैम होगी.  इसका स्‍क्रीन रेजोल्‍यूशन 1,280x800 होगा.

Advertisement
Advertisement