कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने आखिरकार फिनलैंड की मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया को पीछे छोड़ दिया. अब वह भारत का नंबर वन मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड है. नोकिया अब पांचवें स्थान पर जा पहुंची है.
रिसर्च फर्म ट्रस्ट रिसर्च ऐडवाइजरी (टीआरए) की एक रिपोर्ट के मुताबिक नोकिया जो 2011, 2012 तथा 2013 में पहले नंबर पर थी, अब पांचवें पर चली गई है. उसकी जगह सैमसंग ने ले ली है. दूसरे नंबर पर है जापानी कंपनी सोनी जो पहले तीसरे नंबर पर थी. कोरियाई कंपनी एलजी चौथे स्थान पर पहुंच गई है जबकि पिछले साल वह दसवें स्थान पर थी.
भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स 45 वें नंबर पर आ गई है जबकि पहले वह 100 में भी नहीं थी. लेकिन पर्सनल गैजेट कैटेगरी में माइक्रोमैक्स नोकिया के बाद दूसरे नंबर पर है. मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड में ब्लैकबेरी तीसरे नंबर पर है. जोलो 15वें नंबर पर है. टेलीकॉम क्षेत्र में एयरटेल पिछले साल के नौवें स्थान से 64वें स्थान पर जा पहुंची है. वोडाफोन 20वें और आइडिया 21वें स्थान पर है.