कोरियन कंपनी सैमसंग ने अब तक का सबसे तेज वाई-फाई बनाने का दावा किया है. कंपनी ने कहा कि नई तकनीक पहले की तकनीक से 5 गुणा ज्यादा तेज होगी. इससे किसी भी डाटा को चंद सेकेंड्स में ट्रांसफर किया जा सकेगा.
कंपनी का दावा है कि 60 GHz वाई-फाई टेक्नोलॉजी वाली इस तकनीक से करीब 1GB की वीडियो फाइल को तीन सेकेंड से भी कम समय में ट्रांसफर किया जा सकेगा, जबकि किसी भी HD वीडियो को रियल टाइम में ट्रांसफर किया जा सकेगा. सैमसंग ने रविवार को इस बात की जानकारी दी.
कंपनी ने कहा कि इस नई तकनीक से डाटा ट्रांसफर की स्पीड को बढ़ाकर यूजर के समय को बचाने में मदद मिलेगी. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि सैमसंग ऐसी कई नई तकनीक को विकसित करने की कोशिश कर रहा है जो आने वाले समय में कस्टमर के लिए उपयोगी साबित होगी.
सैमसंग का बाजार बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है ऐसे में नए प्रोडक्ट लाकर सैमसंग इस रेस में आगे बने रहने के लिए तेजी से काम कर रहा है. हालांकि बाजार में सैमसंग को एप्पल और चाइनीज कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है.