ये कथित तस्वीरें जर्मन बेस्ड वेबसाइट 4KFilme के हवाले से सामने आई हैं. इस तस्वीर से पता चलता है कि अपकमिंग बेजल लेस 8K Tv का डिजाइन सैमसंग कै वॉल टीवी से लिया गया है. फिलहाल सैमसंग की ओर बेजल-लेस 8K TV के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है. हालांकि रिपोर्ट्स का दावा है कि इसे आधिकारिक तौर पर Q900T या Q950T नाम से उतारा जाएगा.
चर्चा ऐसी भी है कि सैमसंग के पहले ट्रू बेजल-लेस 8K TV में इन-हाउस वन कनेक्ट बॉक्स डिजाइन मिलेगा. ये बिल्ट-इन टीवी ट्यूनर के साथ मीडिया रिसीवर के तौर पर काम देगा. इससे कंपनी के हाई-एंड टीवी की तरह इसमें वन-कनेक्ट फंक्शन का सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा आपको बता दें CES 2020 में बहुप्रतिक्षित ट्रू बेजल लेस 8K TV के साथ ढेरों 4K TV मॉडल्स भी लॉन्च किए जाएंगे.
अपकमिंग 8K TV के बारे में बात करें तो सैमसंग ने 8K TVs के लिए सर्टिफिकेशन प्रोग्राम लॉन्च करने के लिए 8K एसोशिएशन (8KA) के साथ साझेदारी की है. आपको बता दें किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को 8K TV के तौर पर सर्टिफिकेट पाने के लिए जो क्राइटेरिया है उसमें कम से कम 7,680 x 4,320 पिक्सल पैनल रिजोल्यूशन, 600 nits से ज्यादा की पिक ब्राइटनेस, HDMI2.1 स्टैंडर्ड पर इमेज ट्रांसमिशन और HVEC सपोर्ट शामिल हैं. अगर एक बार कोई प्रोडक्ट 8KA द्वारा सर्टिफाई कर दिया गया तो कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट को 8K प्रोडक्ट के तौर पर मार्केटिंग कर सकती है.