Samsung ने भारत में दो बजट फोन्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने Samsung Galaxy A04 और Galaxy A04e को लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि इससे स्मूद मल्टीटास्किंग अफोर्डेबल प्राइस पर कस्टमर्स को मिलेगा. इसकी कीमत 9,299 रुपये से शुरू होती है.
Samsung Galaxy A04 और Galaxy A04e की कीमत
Samsung Galaxy A04 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है. जबकि 128GB स्टोरेज के लिए आपको 12,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. Galaxy A04e तीन स्टोरेज मॉडल्स में आता है. इसकी कीमत 9,299 रुपये से शुरू होती है.
इसके बेस वैरिएंट में 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज दिया गया है. जबकि इसके 3GB रैम और 64GB स्टोरेज के लिए आपको 9,999 रुपये खर्च करने होंगे. इसके टॉप मॉडल में 4GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 11,499 रुपये रखी गई है. इन फोन्स को सैमसंग इंडिया ई-स्टोर और ऑफिशियल रिटेल स्टोर्स से 20 दिसंबर से खरीदा जा सकता है.
Samsung Galaxy A04 और Galaxy A04e के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A04 और Galaxy A04e कई मामलों में एक जैसे ही हैं. लेकिन, कैमरा और रैम कॉन्फिगरेशन में अंतर है. दोनो ही फोन्स में 6.5-इंच की HD+ Infinity-V स्क्रीन दी गई है. इसके साथ रैम प्लस का भी सपोर्ट दिया गया है.
कंपनी ने इसमें 5,000mAh की बैटरी Type-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया है. Galaxy A04 के रियर में दिया गया डुअल कैमरा सेटअप का प्राइमरी लेंस 50-मेगापिक्सल का है. जबकि इसके अलावा एक 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है.
Galaxy A04e के बैक पर 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. इसका अलावा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. दोनों ही फोन्स के फ्रंट पर 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. दोनों ही फोन्स में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है.