scorecardresearch
 

Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Fit, Galaxy Fit e कीमत 2,590 रु. से शुरू

Samsung Galaxy Fit और Samsung Galaxy Fit e भारत में लॉन्च कर दिए गए हैं. ये दोनों फिटनेस ट्रैकर हैं और इनमें हार्ट रेट सेंसर दिया गया है.

Advertisement
X
Galaxy Fit, Galaxy Fit e
Galaxy Fit, Galaxy Fit e

Advertisement

सैमसंग ने भारत में दो फिटनेस बैंड लॉन्च किए हैं. Galaxy Fit और Galaxy Fit e भारत में अब उपलब्ध होंगे. Galaxy Fit की कीमत 9,990 रुपये है, जबकि Galaxy Fit e की कीमत 2,590 रुपये है. Galaxy Fit सिल्वर और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जबकि Galaxy Fit e ब्लैक, वॉइट और यलो कलर में मिलेगा. 

1 जुलाई से कस्टमर्स Galaxy Fit e के लिए फ्लिपकार्ट पर प्री बुकिंग भी कर सकेंगे. Galaxy Fit e की बिक्री 5 जुलाई से फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और सैमसंग ई शॉप पर होगी. 

Galaxy Fit और Galaxy Fit  को आप फ्लिपकार्ट, मिंत्रा सहित सैमसंग ई-शॉप से खरीद सकते हैं. 19 जुलाई के बाद से इसे आप चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकेंगे.

Galaxy Fit e भारतीय मार्केट में Xiaomi के Mi Band 3 को टक्कर दे सकता है.

Advertisement
Galaxy Fit और Galaxy Fit e के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy Fit में 0.5 इंच की फुल कलर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसमें सैमसंग के फिटनेस ट्रैक करने वाले ऐप्स भी हैं. इस फिटनेस बैंड में कई तरह की ऐक्टिविटीज ट्रैक करने का ऑप्शन है. इसमें रनिंग, बाइकिंग, वॉकिंग और जॉगिंग जैसी ऐक्टिविटीज हैं. इसमें हार्ट रेट मॉनिटर भी दिया गया है. Galaxy Fit में 6 डिफॉल्ट एक्टिविटीज दिए गए हैं. इसके अलावा खुद से कस्टमाइज किए जा सकते हैं.

Galaxy Fit को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं और कॉल, मैसेज के नोटिफिकेशन्स मिलेंगे. कुछ प्रीसेट मैसेज हैं जिन्हें कॉल या मैसेज के रेस्पॉन्स के लिए यूज कर सकते हैं. Galaxy Fit में FreeRTOS दिया गया है और इसमें 2MB रैम है और 32MB की मेमोरी दी गई है. इसकी बैटरी 120mAh की है और इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है.

Galaxy Fit e में भी कमोबेश Galaxy Fit वाले फीचर्स मिलते हैं, लेकिन यहां कलर डिस्प्ले नहीं दिया गया है. Galaxy Fit e में भी हार्ट रेट मॉनिटर दिया गया है. इसे आप स्मार्टफोन से कनेक्ट करके फिटनेस ट्रैकिंग के लिए यूज कर सकते हैं.  Galaxy Fit e में 0.74 इंच की मोनो PMOLED डिस्प्ले दी गई है और यह भी FreeRTOS पर चलता है. इसमें 128KB रैम है और यह ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट करता है. Galaxy Fit e की बैटरी 70mAh की है कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करके इसे 13 दिन तक चला सकते हैं.

Advertisement
Galaxy Fit e के फीचर के तहत आपकी ऐक्टिविटी को ये ऑटोमैटिक ट्रैक करना शुरू कर देता है. जैसे आप चलते हैं या बाइक चलाते हैं या वॉक करते हैं ऐसी स्थिति में ये ऑटो ट्रैक करेगा. वर्कआउट करने के क्रम में भी ये ऐक्टिविटीज को ट्रैक करेगा. इसमें स्लीप अनालिसिस और स्मार्ट स्ट्रेस मैनेजमेंट भी दिया गया है जहां से आप इन्हें मॉनिटर कर सकते हैं.  

Advertisement
Advertisement