scorecardresearch
 

सैमसंग लाया बड़ी स्क्रीन वाला तेज-तर्रार गैलेक्सी ग्रांड 2

सैमसंग ने गैलेक्सी ग्रांड सीरीज के एक और एडवांस वर्जन का ऐलान कर दिया है. सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड 2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.3 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. जीएसएम+जीएसएम सपोर्ट के साथ यह एक ड्यूल सिम फोन है. 

Advertisement
X

सैमसंग ने गैलेक्सी ग्रांड सीरीज के एक और एडवांस वर्जन का ऐलान कर दिया है. सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड 2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.3 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. जीएसएम+जीएसएम सपोर्ट के साथ यह एक ड्यूल सिम फोन है. पहले लॉन्च हुए फोन के मुकाबले ये वर्जन कहीं ज्यादा तेज है. स्क्रीन बड़ी और दमदार है और रैम भी ज्यादा है.

Advertisement

एचडी स्क्रीन होने के कारण फोन का डिस्प्ले भी दमदार है. इसमें आपको 720*1280 पिक्सल्स रेजॉल्यूशन के साथ 5.2 एचडी टीएफटी डिस्प्ले मिलेगा. इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज का क्वॉड-कोर प्रोसेसर और 1.5 GB रैम है. 8 GB इंटर्नल स्टोरेज मेमरी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगा पिक्सल्स का कैमरा है, जिससे फुल HD वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है. जहां तक फ्रंट कैमरा की बात है तो वह 1.9 मेगापिक्सल्स का है. कनेक्टिविटी के मामले में भी यह फोन बेहतरीन है. इसमें 3G(HSPA+), वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस/एजीपीएस, माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं.

हालांकि दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इस हैंडसेट की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है. ना ही कंपनी ने ये बताया है कि ये फोन कब से मार्केट में उपलब्ध होगा.

सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड 2 के मुख्य फीचर्स
720*1280 पिक्सल्स रेजॉल्यूशन के साथ 5.2 इंच एचडी टीएफटी डिस्प्ले
1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर प्रोसेसर
1.5 GB रैम
ड्यूल सिम (जीएसएम+जीएसएम)
एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा
1.9 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
8 GB इनबिल्ट स्टोरेज मेमरी, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है.
एंड्रॉयड 4.3 जेली बीन
वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/एजीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3जी(एचएसपीए+)
2600 MAH की बैट्री
वजन - 163 ग्राम

Advertisement
Advertisement