scorecardresearch
 

भारत में लॉन्‍च हुए Samsung के गैलेक्सी मेगा फोन

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने एक नया हैंडसेट मॉडल सैमसंग गैलेक्सी मेगा सोमवार को भारतीय बाजार में पेश किया. यह स्मार्टफोन दो संस्करणों में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 25,100 रुपये व 31,490 रुपये होगी.

Advertisement
X

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने एक नया हैंडसेट मॉडल सैमसंग Galaxy Mega सोमवार को भारतीय बाजार में पेश किया. यह स्मार्टफोन दो संस्करणों में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 25,100 रुपये व 31,490 रुपये होगी.

Advertisement

सैमसंग मोबाइल के कंट्री हेड विनीत तनेजा ने कहा कि इस पेशकश से कंपनी की गैलेक्सी श्रृंखला और समृद्ध होगी. Galaxy Mega में 4.2 एंड्रायड जेलीबीन का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 8 एमपी का रियर कैमरा है. कंपनी ने एंड्रॉयड आधारित दो नए स्मार्टफोन Galaxy Mega 6.3 और Galaxy Mega 5.8 पेश किए हैं.

Galaxy Mega 6.3 अब तक का सबसे बड़ा स्मार्टफोन है. जहां Galaxy Mega 5.8 में 1.4 गीगाहर्ट्ज का ब्रॉडकॉम का ड्यूअल कोर प्रोसेसर लगा है वहीं Galaxy Mega 6.3 क्‍वालकॉम के 1.7 गीगाहर्ट्ज ड्यूअल कोर प्रोसेसर से लैस है. हालांकि दोनों ही फोन के फीचर और डिजाइन एक जैसे ही हैं.

दोनों फोन एंड्राइड 4.2 जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे. इनमें 1.5 GB रैम लगी है और दोनों की इंटरनल मेमरी 16 GB है जिसे 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है. दोनों में 8 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा जबकि फ्रंट कैमरा 1.9 मेगापिक्‍सल का है. कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्‍लूटूथ, वाईफाई, जीपीआरएस जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

Advertisement

182 ग्राम वजनी Galaxy Mega 5.8 की मोटाई 8 मिलीमीटर है और इसमें 2600 mAh की बैटरी लगी है जबकि Galaxy Mega 6.3 की मोटाई 8 मिलीमीटर है और इसका वजन मात्र 199 ग्राम है. इसमें 3200 mAh की दमदार बैटरी दी गई है. Galaxy Mega 5.8 एक हफ्ते के भीतर ही बाजार में उपलब्‍ध होगा जबकि Galaxy Mega 6.3 जून महीने के मध्‍य में बाजार में आएगा.

Advertisement
Advertisement