दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट III 4 सितंबर को बर्लिन में आईएफए कॉन्फ्रेंस के दौरान लॉन्च कर सकती है. इस खबर को इसलिए भी बल मिल रहा है क्योंकि इससे पहले सैमसंग ने गैलेक्सी नोट और नोट 2 को भी इसी दौरान लॉन्च किया था.
हालांकि कंपनी आधिकारिक तौर पर अपने इस नए फोन के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता रही है, लेकिन खबरों के मुताबिक गैलेक्सी नोट 3 में 5.7 इंच की फुल एचडी स्क्रीन होगी. इस फोन के दूसरे फीचर्स में स्नैपड्रैगन 800/एक्सिनोस 5 ऑक्टा प्रोसेसर, 3 GB रैम, 16/32/64 इंटरनल मेमोरी और एंड्रॉयड 4.3 ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल है.
रिपोर्ट की मानें तो इस इवेंट के दौरान सैमसंग स्मार्टवॉच की तरह आंखों पर पहनने वाले कंप्यूटर डिवाइस को भी लॉन्च करेगा जो एप्पल के आइवॉच और एंड्रॉयड सिस्टम पर काम करने वाले सोनी के स्मार्टवॉच की तरह होगा.
बहरहाल, एप्पल भी सैमसंग को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार बैठा है क्योंकि माना जा रहा है कि वह भी अपना नया आईफोन इसी दौरान लॉन्च करेगा.