Samsung Galaxy S10 Lite को आज भारत में लॉन्च किया जा रहा है. ये लॉन्चिंग सैमसंग के सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए वेबकास्ट पर होगी. याद के तौर पर बता दें Galaxy S10 Lite की घोषणा इस महीने की शुरुआत में हुई थी. ये स्मार्टफोन Galaxy S10 फ्लैगशिप का डाउनग्रेडेड वर्जन है. सैमसंग ने इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है और इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. इससे पहले सैमसंग ने इस हफ्ते Galaxy Note 10 Lite को भी भारत में लॉन्च किया है.
सैमसंग Galaxy S10 Lite की लॉन्चिंग वेबकास्ट के जरिए की जाएगी और इसकी शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. सैमसंग अपने सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए वेबकास्ट को होस्ट करेगा. सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर Galaxy S10 Lite का टीजर भी कुछ समय पहले जारी किया गया था. यहां इसके कुछ खास फीचर्स की जानकारी दी गई थी.
भारत में सैमसंग Galaxy S10 Lite की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है. हालांकि ऐसी चर्चा है कि भारत में लॉन्च होने के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत 40,000 रुपये से लेकर 45,000 रुपये के बीच रखी जाएगी. एक हालिया रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया था कि इसके महज एक वेरिएंट को 39,999 रुपये में सेल किया जाएगा और इसकी बिक्री फरवरी के पहले हफ्ते में शुरू की जाएगी. हालांकि आधिकारिक घोषणा के लिए हमें थोड़ा इंतजार करना होगा.
Samsung Galaxy S10 Lite के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.7-इंच फुल-HD+ (1080 x 2400 पिक्सल) इनफिनिटी-O सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI 2.0 पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम ऑप्शन के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए सैमसंग ने इसके रियर में ट्रिपल कैमरा दिया है. यहां 48MP प्राइमरी कैमरा, 12MP सेकेंडरी कैमरा और 5MP टर्शरी कैमरा मौजूद है. सेल्फी के लिए यहां 5MP का कैमरा दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है और इसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 4,500mAh की है.