कोरिया कंपनी सैमसंग ने भारत में बना गैलेक्सी टैब एस2 (Samsung Galaxy Tab S2) पेश किया. 4G आधारित यह टैबलेट सिर्फ 5.6 एमएम का है और इसका वजन 392 ग्राम है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला टैबलेट है. इसकी कीमत 39,400 रुपये है.Advertisementफीचर्सस्क्रीन: 9.7 इंचप्रोसेसर: ऑक्टा कोरबैटरी: 5870 mAh नॉन-रिमूवेवल, 5.6mm, 392 ग्रामरैम: 3 GBमैमोरी: 32 GB, (एक्सपेंडेबल 128 GB)कैमरा: 8MP ऑटो फोकस, रियर कैमरा 2.1 MPनेटवर्क: 4G, 3G, 2Gकलर: व्हाइट, ब्लैक और गोल्ड.