scorecardresearch
 

Samsung Galaxy S23 लॉन्च से पहले 30 हजार रुपये सस्ता हो गया ये फोन, मिल रही है जबरदस्त डील

Samsung Galaxy S22+ को कंपनी ने इस साल की शुरुआत में पेश किया था. ये कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. अब इस पर लगभग 30 हाजर रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंपनी अगले साल इसके नए वर्जन को पेश करने वाली है. उससे पहले ये फोन फ्लिपकार्ट पर बेहद सस्ता हो गया है.

Advertisement
X
Samsung Galaxy S22+ पर बंपर डिस्काउंट
Samsung Galaxy S22+ पर बंपर डिस्काउंट

Samsung Galaxy S22+ कंपनी का प्रीमियम स्मार्टफोन है. इस फोन की कीमत 85 हजार रुपये है. लेकिन, अभी इस पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा आप बैंक ऑफर्स के साथ इस पर एडिशनल छूट का फायदा उठा सकते हैं. 

Advertisement

ये फिलहाल साफ नहीं है कि कंपनी इस पर कब तक डिस्काउंट देगी. यहां पर सैमसंग के इस फोन पर मिलने वाली डील के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं. Samsung Galaxy S22+ को डिस्काउंट के साथ ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर लिस्ट किया गया है. 

क्या है पूरी डील?

इस फ्लैगशिप फोन को भारत में 84,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. ये कीमत इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है. इसका मतलब कंपनी इस पर 25 हजार रुपये की छूट दे रही है. इसके अलावा 5 हजार रुपये का एडिशनल डिस्काउंट कई बैंक कार्ड के साथ दिया जा रहा है. 

इससे फोन की कीमत कम होकर 54,999 रुपये हो जाती है. कंपनी इस पर एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रही है. इस फोन के साथ 22,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. इसका मतलब आप काफी कम कीमत पर इस प्रीमियम स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं. 

Advertisement

क्या खरीदना चाहिए Samsung Galaxy S22+ ?

Samsung Galaxy S22+ साल 2022 का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. इसको इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था. अभी इसे काफी कम कीमत पर बेचा जा रहा है. ऐसे में अगर आप इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो इस डील को ना मिस करें. ये फोन बेस्ट कैमरा परफॉर्मेंस के लिए भी जाना जाता है. 

इसमें हाई-एंड Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. इससे यूजर को फास्ट और स्मूद परफॉर्मेंस मिलती है. यानी आप हाई-एंड ग्राफिक्स वाले गेम भी बिना किसी दिक्कत के खेल सकते हैं. इसमें 4,500mAh की बैटरी 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

Advertisement
Advertisement