scorecardresearch
 

Samsung Galaxy S4: दुनिया क्‍यों हो रही है इस स्‍मार्टफोन की दीवानी?

हाल ही में बाजार में आए सैमसंग गैलेक्‍सी S4 को दुनिया भर के ग्राहकों का जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला है. फोन के लॉन्‍च होने के तुरंत बाद इलेक्‍ट्रॉनिक दुकानों के बाहर लोगों की जबरदस्‍त भीड़ देखी गई थी.

Advertisement
X
Samsung Galaxy S4
Samsung Galaxy S4

हाल ही में बाजार में आए सैमसंग गैलेक्‍सी S4 को दुनिया भर के ग्राहकों का जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला है. फोन के लॉन्‍च होने के तुरंत बाद इलेक्‍ट्रॉनिक दुकानों के बाहर लोगों की जबरदस्‍त भीड़ देखी गई थी. स्‍मार्टफोन्‍स के इतिहास में यह एक ऐसा फोन है जिसका बड़ी ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. भारत में यह स्‍मार्टफोन पिछले हफ्ते शुक्रवार को लॉन्‍च किया गया.

Advertisement

सैमसंग के लिए यह उसके सफलतम उत्‍पादों में से एक है और कंपनी ने फोन के स्‍टेटस को ध्‍यान में रखते हुए उसकी मार्केटिंग में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. मुंबई में लॉन्चिंग पार्टी के दौरान बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने एक गाने में पफॉर्म किया, जिसमें गैलेक्‍सी S4 के फीचर्स को हाईलाइट किया गया था.

हालांकि तड़क-भड़क और ग्‍लैमर के बावजूद वो गैलेक्‍सी S4 के फीचर्स ही हैं, जिसने ग्राहकों की जमकर वाहवाही लूटी है. इसकी कुछ विशेषताएं इस तरह हैं:

-गैलेक्‍सी S4 में 5 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जबकि आईफोन-5 में 4 इंच की स्क्रीन है.
-गैलेक्‍सी S4 एंड्रॉयड 4.2.2 पर काम करता है, जबकि आईफोन-5 आईओएस प्लेटफॉर्म पर काम करता है.
-प्रोसेसर के मामले में भी गैलेक्‍सी S4 बाज़ी मार लेता है. S4 में 8 कोर प्रोसेसर है. इसमें 2जीबी रैम के साथ 16 जीबी की इंटर्नल मेमोरी लगी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
-गैलेक्‍सी S4 में आईआर ब्लास्टर के साथ वाई-फाई सपोर्ट भी दिया गया है. स्मार्टफोन में स्मार्ट स्टे, मल्टी विंडो व्यू और एयर गेस्चर्स जैसे कुछ हाईटेक सॉफ्टवेयर फीचर्स दिए गए हैं.
-इसमें ड्यूल-फेसिंग कैमरा के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है.
-सैमसंग गैलेक्‍सी S4 में एक दिलचस्प बात यह भी है कि अगर आप किसी की तस्वीर खींचना चाहते हैं और उसी वक्त अपनी भी तस्वीर चाहते हैं तो ये काम फ्रंट कैमरा से आसान हो जाता है. हां, ये फोन आपकी उंगलियों के इशारों पर भी काम करता है. एस-4 की सीधी टक्कर एप्पल आई फोन-5 से है.
-कंपनी ने Galaxy S4 को मोशन-डिटेक्शन तकनीक के साथ पेश किया है. इस स्मार्टफोन को पॉलीकार्बोनेट से बनाया गया है, जिसकी वजह से यह बहुत ही हल्का है.

 

Advertisement
Advertisement