scorecardresearch
 

फरवरी में आएगा सैमसंग गैलेक्सी S5, लचीली स्क्रीन के साथ मेटल बॉडी मुमकिन

24 फरवरी से 27 फरवरी के बीच स्पेन के बार्सिलोना शहर में मोबाइल फोन का लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट होगा.इसका नाम है द मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस. इसी दौरान सैमसंग की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्ट फोन सीरीज गैलेक्सी का अगला फोन S5 लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
X
महज दो महीने में 2 करोड़ से ज्यादा हैंडसेट बिके थे सैमसंग गैलेक्सी S4 के
महज दो महीने में 2 करोड़ से ज्यादा हैंडसेट बिके थे सैमसंग गैलेक्सी S4 के

24 फरवरी से 27 फरवरी के बीच स्पेन के बार्सिलोना शहर में मोबाइल फोन का लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट होगा.इसका नाम है द मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस. इसी दौरान सैमसंग की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्ट फोन सीरीज गैलेक्सी का अगला फोन S5 लॉन्च किया जाएगा. इस बारे में कई खबरें आ रही थीं और आखिरकार सैमसंग के डिजाइन स्ट्रैटिजी डिपार्टमेंट के वाइज प्रेजिडेंट डून हून चैंग ने इसकी पुष्टि कर दी.

Advertisement

मगर गैलेक्सी S5 के मॉडल और इसमें इस्तेमाल होने वाली नई तकनीक को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर सैमसंग के अधिकारी कुछ नहीं बोले. उन्होंने बस इतना ही कहा कि गैलेक्सी S5 को बनाने में नए मटीरियल का इस्तेमाल किया जा सकता है. क्या गैलेक्सी S5 का डिस्प्ले फ्लैक्सिबल यानी लचीली स्क्रीन वाला होगा, इस सवाल पर भी डून ने कहा कि हां ऐसा होने की संभावना है.

गैजेट की दुनिया में अटकलें लगाई जा रही हैं कि गैलेक्सी S5 के दो वर्जन होंगे. एक फुल मेटल बॉडी वाला, जबकि दूसरा प्लास्टिक बॉडी में. इन दोनों की कीमतें भी अलग-अलग होंगी. टेक ब्लॉगर्स के मुताबिक मेटल बॉडी वाले मॉडल का नाम होगा गैलेक्सी F और इसे गैलेक्सी S5 के लॉन्च के बाद मार्केट में पेश किया जाएगा.

क्या अपना रेकॉर्ड तोड़ पाएगा गैलेक्सी का नया मॉडल
गौरतलब है कि सैमसंग की इस सीरीज का पिछला फोन गैलेक्सी S4 अप्रैल 2013 में आया था. यह एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है. लॉन्च के दो महीनों के अंदर ही इसके 2 करोड़ सेट बिक गए थे. अक्टूबर में कंपनी के सीईओ जेके शिन ने बताया था कि उस वक्त तक कंपनी गैलेक्सी S4 मॉडल के चार करोड़ हैंडसेट बेच चुकी है.

Advertisement
Advertisement