गैलेक्सी S4 की बेहतरीन सफलता के बाद कोरियाई कंपनी सैमसंग की अगली पेशकश S5 को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. S4 की लॉन्चिंग के सात महीने बाद ही टेक लवर्स को उम्मीद है कि कंपनी उनके लिए फिर कुछ नया लेकर आएगी.
बहरहाल, S5 को लेकर ताजा जानकारी यह है कि यह 64-bit प्रोसेसर और आधुनिक स्क्रीन से लैस होगी. एक प्रमुख टेक वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि सैमसंग और एआरएम ने हाल ही में S5 के लिए 64-bit सीपीयू को लेकर मुलाकात की है.
हालांकि प्रमुख टेक कंपनी एप्पल ने पहले ही 64-bit प्रोसेसर के साथ आईफोन 5S लॉन्च कर बाजार को कुछ नया दे दिया है. लॉन्चिंग के दौरान एप्पल ने कहा था कि इस तरह वह यूजर्स को डेस्कटॉप पीसी जैसा अनुभव देना चाहती है. उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग भी बिना समय गंवाए कुछ नया लाना चाहती है.
वहीं, कुछ सप्ताह पहले सैमसंग मोबाइल बिजनेस चीफ शिन जोंग-क्यूं ने भी कहा था कि देर-सवेर कंपनी का अगला उत्पाद 64-bit प्रोससेंसिंग यूनिट से लैस होगा. कंपनी यह खुलासा भी कर चुकी है कि वह जल्द ही रैप अराउंड डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करने का मन बना रही है. जिससे यूजर डिस्प्ले को फोन के किनारे (edge) तक ड्रैग कर पाएगा. ऐसे में यह लगभग तय है कि गैलेक्सी S5 64-bit डिस्प्ले और रैप अराउंड डिस्प्ले से लैस होगा.