scorecardresearch
 

सैमसंग ने लॉन्‍च किया Galaxy Tablet-3

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली सैमसंग ने गुरुवार को अपना बहुप्रतीक्षित टैबलेट गैलेक्सी टैब-3 पेश किया जो अगले सप्ताह से बिक्री के लिए स्टोर्स में उपलब्ध होगा.

Advertisement
X
गैलेक्सी टैब-3
गैलेक्सी टैब-3

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली सैमसंग ने गुरुवार को अपना बहुप्रतीक्षित टैबलेट गैलेक्सी टैब-3 पेश किया जो अगले सप्ताह से बिक्री के लिए स्टोर्स में उपलब्ध होगा.

Advertisement

कंपनी ने इस टैबलेट का दो संस्करण, वायस एंड डाटा और वाईफाई पेश किया है. गैलेक्स टैब 3 (311) में 8 इंच का स्क्रीन है और यह टैबलेट नवीनतम एंड्रायड जेलीबीन 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है एवं इसमें 1.5 गीगाहट्रर्ज का डुअल कोर प्रोसेसर लगा है.


टैबलेट में 16 जीबी की आंतरिक मेमोरी है जिसे एक माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग कर 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कंपनी ने गैलेक्स टैब-3 (311) की कीमत 25,725 रुपये रखी है, वहीं वाई फाई संस्करण 21,945 रुपये में उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement