scorecardresearch
 

Samsung Galaxy Watch Active 2 लॉन्च, जानें खासियत

Samsung Galaxy Watch Active 2 को लॉन्च कर दिया गया है. यहां जानें इस स्मार्टवॉच की खासियत.

Advertisement
X
Samsung Galaxy Watch Active 2
Samsung Galaxy Watch Active 2

Advertisement

काफी लीक्स और टीजर्स के बाद सैमसंग Galaxy Watch Active 2 को लॉन्च कर दिया गया है. लेटेस्ट सैमसंग स्मार्टवॉच का डिजाइन काफी हद तक पहले जैसा ही है, हालांकि फीचर्स काफी सारे नए हैं. इस स्मार्टवॉच में कई नए फीचर्स जैसे बेजल कंट्रोल्स, बेटर ऑटोमैटिक एक्टिविटी ट्रैकिंग, वॉयस कॉलिंग सपोर्ट और सीमलेस स्पॉटीफाई इंटीग्रेशन शामिल किए गए हैं. सैमसंग की ओर से इसमें दो मटेरियल और साइज का चॉइस भी दिया गया है. साथ ही यहां ग्राहकों को कस्टमाइज्ड वॉच फेस और ढेरों स्ट्रैप्स का भी ऑप्शन मिलेगा. इसके अलावा आपको बता दें कुछ बाजारों में ECG का भी फीचर इस स्मार्टवॉच के साथ ग्राहकों को मिलेगा.

सैमसंग Galaxy Watch Active 2 की कीमत बेस 40mm ब्लूटूथ वेरिएंट के लिए $279.99 (लगभग 20,000 रुपये) और  44mm वेरिएंट के लिए $299.99 (लगभग 21,000 रुपये) रखी गई है. फिलहाल भारत में इसकी उपलब्धता के संदर्भ में कोई जानकारी कंपनी की ओर नहीं दी गई है. आपको बता दें सैमंसग ने हाल ही में Galaxy Watch Active को भारत में लॉन्च किया था. कंपनी ने इसकी कीमत 19,999 रुपये रखी थी.

Advertisement

Samsung Galaxy Watch Active 2 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स:

इस स्मार्टवॉच को 40mm और 44mm वाले दो साइज में पेश किया गया है और इसे एल्युमिनियम और स्टेनलेस स्टील वेरिएंट्स और  Wi-Fi और LTE सपोर्टेड मॉडल्स में खरीदा जा सकेगा. 40mm वेरिएंट में 1.2-इंच डिस्प्ले और 44mm मॉडल में 1.4-इंच डिस्प्ले मिलता है. इस वॉच में 360 x 360 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ राउंड सुपर AMOLED पैनल दिया गया है, जहां प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास DX+ का कवर है. ये स्मार्टवॉच IP68 सर्टिफाइड है.

इस लेटेस्ट सैमसंग स्मार्टवॉच में 1.5GB रैम और 4GB स्टोरेज के साथ Exynos 9110 प्रोसेसर दिया गया है. Galaxy Watch Active 2 के बेजल्स टच सेंसिटिव हैं. ऐसे में यूजर्स अपने फिंगर्स को क्लॉकवाइज या काउंटर-क्लॉकवाइज डायरेक्शन में मूव कर स्मार्टवॉच के UI को ऐक्सेस कर सकते हैं. साथ ही इस स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट सेंसर, ECG सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप. बैरोमीटर, और एंबियंट लाइट सेंसर्स दिए गए हैं.   

Galaxy Watch Active 2 में कनेक्टिविटी के लिए यूजर्स को ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलेगा. यूजर्स इस वॉच के जरिए वॉयस कॉल्स को आंसर भी कर सकेंगे. इस वॉच के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसकी बैटरी 340mAh की है, जिसे कॉम्पैटिबल सैंमसंग स्मार्टफोन के जरिए वॉयरलेस तरीके से भी चार्ज किया जा सकता है. इसमें स्पॉटीफाई को भी इंटीग्रेट किया गया है. यानी स्पॉटीफाई के सारे प्लेलिस्ट को स्मार्टवॉच के जरिए ही ऐक्सेस किया जा सकेगा. सैमसंग Galaxy Watch Active 2 के जरिए 39 वर्कआउट्स से भी ज्यादा को ट्रैक किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement