scorecardresearch
 

Google Glass से टक्‍कर लेगा Samsung लेंस

Samsung स्‍मार्ट कॉन्‍टेक्‍ट लेंस के जरिए Google Glass को टक्‍कर देने की तैयारी कर रहा है. दरअसल, सैमसंग ने रिसर्च संगठनों के एक समूह के साथ मिलकर एक नैनो तकनीक विकसित की है, जिससे स्‍मार्ट कॉन्‍टेक्‍ट लेंस को हकीकत में बदला जाएगा. यह स्‍मार्ट कॉन्‍टेक्‍ट लेंस गूगल ग्‍लास की तरह होगा, जिसे आप अपनी आंख की पुतलियों में पहन सकेंगे.

Advertisement
X
Smart Contact Lens
Smart Contact Lens

Samsung स्‍मार्ट कॉन्‍टेक्‍ट लेंस के जरिए Google Glass को टक्‍कर देने की तैयारी कर रहा है. दरअसल, सैमसंग ने रिसर्च संगठनों के एक समूह के साथ मिलकर एक नैनो तकनीक विकसित की है, जिससे स्‍मार्ट कॉन्‍टेक्‍ट लेंस को हकीकत में बदला जाएगा. यह स्‍मार्ट कॉन्‍टेक्‍ट लेंस गूगल ग्‍लास की तरह होगा, जिसे आप अपनी आंख की पुतलियों में पहन सकेंगे.

Advertisement

इस प्रोजेक्‍ट में शामिल एक केमिकल इंजीनियर जांग-उंग-पार्क के मुताबिक, 'हमारा मकसद एक ऐसा कॉन्‍टेक्‍ट लेंस बनाना है, जो हर वो काम कर सकता है जिसे गूगल ग्‍लास करता है.'

यह एक ऐसा कॉन्‍टेक्‍ट लेंस है जिसमें कम्‍प्‍यूर लगा होगा. इस स्‍मार्ट कॉन्‍टेक्‍ट लेंस का परीक्षण खरगोशों (खरगोश की आंखें हमसे मिलती-जुलती हैं) पर किया जा चुका है और उनमें इसका कोई नकारात्‍मक प्रभाव भी नहीं देखा गया.

हालांकि इस तकनीक को अभी लंबा रास्‍ता तय करना है और फिलहाल यह बाजार में मौजूद गूगल ग्‍लास के साथ प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो सकता. लेकिन, इस स्‍मार्ट कॉन्‍टेक्‍ट लेंस का डिजायन गूगल ग्‍लास से ज्‍यादा आकर्षक और बेहतर है.

Advertisement
Advertisement