scorecardresearch
 

Samsung जमशेदपुर और बंगलुरू में खोलेगा टेक्निकल स्कूल

सैमसंग इंडिया ने शुक्रवार को मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मिडियम इंटरप्राइजेस (MSME) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत दो और टेक्निकल स्कूल खोले जाएंगे.

Advertisement
X
सैमसंग
सैमसंग

Advertisement

सैमसंग इंडिया ने शुक्रवार को मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मिडियम इंटरप्राइजेस (MSME) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत दो और टेक्निकल स्कूल खोलने और देश भर में चल रहे 10 वर्तमान स्कूलों को चलाने के लिए पार्टनरशिप को रिन्यू किया गया. कंपनी ने एक बयान में कहा कि एमओयू के मुताबिक वह बेंगलुरू और जमशेदपुर में दो नए MSME-Samsung टेक्निकल स्कूल खोलेगी.

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री कलराज मिश्र ने एक बयान में कहा, 'हम उद्योग के लिए तैयार कार्यबल के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं और स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत हम युवाओं को इंडस्ट्री को ध्यान में रखकर स्किल उपलब्ध कराएंगे. सैमसंग प्रतिभा का एक विशाल पूल बनाने के लिए हमारा मूल्यवान भागीदार रहा है.'

सरकार के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए सैमसंग ने लड़कियों और दिव्यांग प्रशिक्षुओं के लिए एमएसएमई-सैमसंग टेक्निकल स्कूल छात्रवृत्ति कार्यक्रम की घोषणा की.

Advertisement

मिनिस्टर ऑफ फूड प्रोसेसिंग, हरसिमरत कौर ने कहा, 'सरकार 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना' के तहत देश में लड़कियों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने का प्रयास कर रही है.'

सैमसंग साउथ वेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और CEO एच. सी. होंग ने कहा, 'सैमसंग को देश के युवाओं को प्रौद्योगिकी कौशल प्राप्त करने में मदद करने पर गर्व है. MSME मंत्रालय के साथ भागीदारी से सैमसंग टेक्निकल स्कूल कदम के तहत हम युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करेंगे.'

Advertisement
Advertisement