सैमसंग ने Galaxy S4 हैंडसेट के दो लिमिटेड एडिशन लांच किए हैं. इन्हें दो रंगों में पेश किया गया है, गोल्डेन और ब्राउन. Galaxy S4 के इन एडिशन को गोल्डेन और ब्राउन रंगों के कंबिनेशन में भी उपलब्ध कराया गया है.
ये हैंडसेट अभी केवल युनाइटेड अरब अमिरात के बाजारों में उपलब्ध होंगे.
ऐसा कहा जा रहा है कि सैमसंग ने अपने इन दोनों नए एडिशन की पेशकश्ा एप्पल द्वारा हाल ही में लांच किए गए iPhone 5S की सफलता को देखकर की है. गोल्डेन कलर के iPhone 5S की लांचिंग के साथ ही इसे ग्राहकों ने हाथोंहाथ लिया था इस हैंडसेट की मांग इतनी हुई कि पिछले हफ्ते बाजार में इसकी कमी हो गई.
फीचर्स
-4.3 इंच टच स्क्रीन
-16 एमपी मुख्य कैमरा
-1.9 एमपी सेंकेंडरी कैमरा
-ऐंड्रॉयड v4.2.2 (जेली बीन) OS
-एचडी रिकार्डिंग
-1.5 GHz Dual Core Cortex-A9 प्रोसेसर
-64 GB तक मेमोरी बढ़ाए जाने की क्षमता
-3जी
-जीपीआरएस
-Wi-Fi