scorecardresearch
 

सैमसंग लाया 110 इंच का ultra HD टीवी, कीमत लगभग 94 लाख

इलेक्‍ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने दक्षिण कोरिया में 110 इंच का विशालकाय टीवी लॉन्‍च किया है. कंपनी के अनुसार यह एक ultra HD टीवी है, जिसका रेजाल्‍यूशन स्‍टैंडर्ड HD टीवी से चार गुणा अधिक है. इसकी कीमत 150,000 डॉलर रखी गई जो 93 लाख 48 हजार रुपये के बराबर है.

Advertisement
X
110-इंच का टीवी
110-इंच का टीवी

इलेक्‍ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने दक्षिण कोरिया में 110 इंच का विशालकाय टीवी लॉन्‍च किया है. कंपनी के अनुसार यह एक ultra HD टीवी है, जिसका रेजॉल्यूशन स्‍टैंडर्ड HD टीवी से चार गुणा अधिक है. इसकी कीमत 150,000 डॉलर रखी गई जो 93 लाख 48 हजार रुपये के बराबर है.

Advertisement

इस टीवी के लॉन्चिंग से ही इलेक्‍ट्रॉनिक बाजार में यह चर्चा शुरू हो गई है कि कंपनियां अब OLED तकनीक की बजाय ultra HD तकनीक पर विशाल स्‍क्रीन वाले टीवी सेट्स लॉन्‍च करने की तैयारी में है. बीते साल ही सैमसंग और एलजी दोनों से OLED तकनीक को टीवी जगत का भविष्‍य बताया था, लेकिन माना जा रहा है कि इस तकनीक के महंगे होने के कारण कंपनियों का रुख अब ultra HD तकनीक की ओर बढ़ा है.

गौरतलब है कि OLED तकनीक पर आधारित टीवी किसी भी अन्‍य टीवी के मुकाबले अधिक पतला व बेहतर कलर सेचुरेशन के साथ ही बेहतर स्‍क्रीन क्‍वालिटी की सुविधा देता है. बीते दिनों पैनासोनिक और सोनी ने भी OLED टीवी के लिए करार को खत्‍म किया है.

सैमसंग का कहना है कि अभी तक उन्‍हें इस विशालकाय टीवी के लिए 10 ऑर्डर मिल चुके हैं. इस टीवी से पहले सबसे विशाल टीवी 85 इंच का था, जो सैमसंग ने ही बनाया था. ultra HD टीवी को '4K' भी कहा जाता है.

Advertisement
Advertisement