scorecardresearch
 

17 कैमरों के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया 360 Round VR

डिस्क शेप वाले इस कैमरे में 2 मेगापिक्सल के टोटल 17 कैमरे लगाए गए हैं और 6 माइक्रोफोन हैं. इसके अलावा इसमें दोम इक पोर्ट भी है जिससे 3D वर्चुअल रियलिटी वीडियोज बनाए जा सकते हैं.

Advertisement
X
Samsung 360 Round
Samsung 360 Round

Advertisement

साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी दिग्गज सैमसंग ने एक नया 360 डिग्री कैमरा लॉन्च किया है. इससे पहले भी सैमसंग ने ऐसे कैमरे लॉन्च किए हैं, लेकिन ये उनसे अलग है. यह नया 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी कैमरा देखने में किसी फिल्म में दिखाए जाने वाले UFO जैसा लगता है.

इस 360 Round कैमरे में 17 लेंस लगाए गए हैं. यह कैमरे इसमें लगाए गए लेंस वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट हैं यानी आउटडोर शूटिंग या लाइव स्ट्रीमिंग करने में आसानी होगी. बारिश में भी आप रिकॉर्डिंग कर सकेंगे.

डिस्क शेप वाले इस कैमरे में 2 मेगापिक्सल के टोटल 17 कैमरे लगाए गए हैं और 6 माइक्रोफोन हैं. इसके अलावा इसमें  दो माइक पोर्ट भी है जिससे 3D वर्चुअल रियलिटी वीडियोज बनाए जा सकते हैं.

इस कैमरे की खासियत ये है कि यह 30 फ्रेम प्रति सेकंड्स की दर से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है.  हालांकि इसे यूज करने के लिए आपको हाई एंड कंप्यूटर की जरूरत होगी. हार्डवेयर की बात करें तो इसमें 2TB एसएसडी का सपोर्ट दिया गया है इसके अलावा इसमें 10जीबी रैम और 40 जीपी इंटरनल मेमोरी का भी सपोर्ट है. इसका वजन 1.93 किलोग्राम है.

Advertisement

सैमसंग इसे फिलहाल अमेरिकन कस्टमर्स के लिए लॉन्च कर रही है और इसी महीने से इसकी बिक्री भी शुरू हो जाएगी. इसकी कीमत 10,500 डॉलर (6 लाख 82 हजार रुपये) है.

Advertisement
Advertisement