स्मार्ट स्पीकर की रेस में सैमसंग ने भी एंट्री मारी है. साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने Unpacked 2018 इवेंट में अपने स्मार्ट स्पीकर Galaxy Home का ऐलान किया है. यह हाई एंड स्पीकर सीधे तौर पर ऐपल के स्मार्ट स्पीकर HomePod को टक्कर देगा, क्योंकि दोनों ही हाई एंड हैं. इसके अलावा सैमसंग इसके जरिए गूगल होम और ऐमेज़ॉन एको से भी मुकाबला करेगा.
सैमंसग ने इसमें शानदार Higher quality ऑडियो देने का दावा किया है. कंपनी के मुतबिक यह स्पीकर दमादार साउंड और बेहतरीन डिजाइन के साथ लाया गया है. स्पीकर का बाहरी सर्फेस फैबरिक का और इसमें तीन मेटल लेग दिए गए हैं जिससे इसे रखने में आसानी होगी.
स्पीकर का टॉप फ्लैट है जिसपे कंट्रोल बटन्स दिए गए हैं. यहां से आप गाने को स्किप करना या वॉल्यूम घटा या बढ़ा सकते हैं. इस स्पीकर को वॉयस से ऐक्टिवेट करने के लिए Hi Bixby कहना होगा, क्योंकि इसमें सैमसंग का आर्टिफिशियल ऐसिस्टेंट बेस्ट वर्चुअल ऐसिस्टेंट Bixby दिया गया है. वॉयस डिटेक्ट्शन के लिए इसमें 8 फार फील्ड माइक्रोफोन्स लगाए गए हैं.
एक खास फीचर भी है जिसे SoundSteer का नाम दिया गया है. इसके तहत यूजर्स बिक्सबी से अपनी जगह के म्यूजिक्स के बारे में सीधे पूछ सकते हैं.
सैमसंग ने इस इवेंट इस स्मार्ट स्पीकर को पेश जरूर किया है, लेकिन अभी न तो इसकी लॉन्च की तारीख का पता है और न ही इसकी कीमतों के बारे में कंपनी ने बताया है.