scorecardresearch
 

सैमसंग गैलेक्‍सी नोट-3 भारत में लॉन्‍च, जानें क्‍या है खास

सैमसंग ने गैलेक्‍सी नोट-3 और गैलेक्‍सी गीयर स्‍मार्टवॉच को भारत में लॉन्‍च कर दिया है. कंपनी ने हाल ही में बर्लिन में आयोजित हुए वार्षिक कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एंड अप्‍लाइंसेस शो आईएफए में इन दोनों की घोषणा की थी.

Advertisement
X
गैलेक्‍सी नोट-3 और गैलेक्‍सी गीयर स्‍मार्टवॉच
गैलेक्‍सी नोट-3 और गैलेक्‍सी गीयर स्‍मार्टवॉच

सैमसंग ने गैलेक्‍सी नोट-3 और गैलेक्‍सी गीयर स्‍मार्टवॉच को भारत में लॉन्‍च कर दिया है. कंपनी ने हाल ही में बर्लिन में आयोजित हुए वार्षिक कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एंड अप्‍लाइंसेस शो आईएफए में इन दोनों की घोषणा की थी.

Advertisement

दोनों ही उत्‍पाद 25 सितंबर से देशभर में उपलब्‍ध हो जाएंगे. हालांकि बैंगलोर, मुंबई और दिल्‍ली के 100 स्‍टोर्स में 18 सितंबर से ही ये दोनों शानदार गैजेक्ट्स ग्राहकों के लिए उपलब्‍ध होंगे.

गैलेक्‍सी नोट-3 हालांकि नोट-2 के मुकाबले थोड़ा सा बड़ा है, लेकिन यह उससे हल्‍का और पतला है. नोट-3 के शानदार फीचर्स में 5.7 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलिड डिस्‍प्‍ले (1920 x 1080 पिक्‍सल) है. 1.9 गीजाहर्ट्ज (GHz) आठ कोर प्रोसेसर और 3 जीबी की धांसू रैम इस गैजेट को गजब की स्‍पीड देंगे. एंड्रॉयड 4.3 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलने वाले नोट-3 को सैमसंग टचविज यूजर इंटरफेस से जबरदस्‍त तरीके से कस्‍टमाइज किया गया है.

नोट-3 में स्‍मार्ट स्‍टेब्‍लाइजेशन और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा है जो आपके जीवन के हर पल को कैद करने की क्षमता रखता है. इस गैजेट के साथ नया स्‍टाइलस एस पैन भी आ रहा है. इस पैन की मदद से एक्‍शन मेमो, स्‍क्रैपबुक, स्‍क्रीन राइट, एस फाइंडर और पेन विंडो जैसे फीचर्स को आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है. नोट-3 का वजन सिर्फ 168 ग्राम है और इसमें 3200 एमएएच की बैटरी लगी है. इन सभी फीचर्स के साथ नोट-3 49,900 रुपये में उपलब्‍ध होगा.

Advertisement

कुछ महीने पहले ही सैमसंग गैलेक्‍सी नोट-2 के लिए एक एक्‍सचेंज स्‍कीम लेकर आया था, जिसके तहत ग्राहकों को उनके स्‍मार्टफोन के बदले में गेलेक्‍सी-2 10,000 रुपये के एक्‍सचेंज बोनस के साथ 27,500 में दिया जा रहा था. लेकिन अब सैमसंग गैलेक्‍सी नोट-2 के दामों में भारी कटौती करने के बाद इसे बिना किसी स्‍कीम के 27,000 रुपये में पेश कर रही है.

सैमसंग की नई गैलेक्‍स गीयर स्‍मार्टवाच की कीमत 22,990 रुपये है और इसे चुनिंदा गैलेक्‍सी स्‍मार्टफोनों के साथ कनेक्‍ट किया जा सकता है. इस स्‍मार्टवाच में इनकमिंग एसएमएस, ईमेल आदि देखे जा सकते हैं. सोनी और कुछ अन्‍य कंपनियां पिछले एक साल से भी ज्‍यादा वक्‍त से इसी तरह की स्‍मार्टवाच बेच रही हैं.

Advertisement
Advertisement