scorecardresearch
 

सैमसंग ने 8,500 से कम दाम में पेश किए 2 स्मार्टफोन

मध्यम रेंज के स्मार्टफोन बाजार में प्रतिस्पर्धा तेज करते हुए सैमसंग इंडिया ने गुरुवार को अपनी गैलेक्सी सीरीज के तहत 8,500 रुपये से कम कीमत के दो हैंडसेट पेश किए. हैंडसेट का दाम 6,750 और 8,290 रुपये है.

Advertisement
X
उपभोक्‍ताओं को लुभाने की तैयारी
उपभोक्‍ताओं को लुभाने की तैयारी

मध्यम रेंज के स्मार्टफोन बाजार में प्रतिस्पर्धा तेज करते हुए सैमसंग इंडिया ने गुरुवार को अपनी गैलेक्सी सीरीज के तहत 8,500 रुपये से कम कीमत के दो हैंडसेट पेश किए. हैंडसेट का दाम 6,750 और 8,290 रुपये है.

Advertisement

इन उपकरणों में पहले से 9 भारतीय भाषाएं हिंदी, बांग्ला, पंजाबी, मराठी, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, तेलुगू व तमिल शामिल हैं. कंपनी ने बयान में कहा है कि उपभोक्ता न केवल इन सभी 9 भाषाओं में वेब को ब्राउज कर सकेंगे, एसएमएस भेज सकेंगे, बल्कि वे इनमें से किसी भी भाषा में रोमांचक एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे.

इस कोरियाई कंपनी की देश के स्मार्टफोन बाजार में 26 फीसदी की हिस्सेदारी है. अंग्रेजी भाषा नहीं बोलने वाले लोगों को लुभाने के लिए कंपनी ने ये विकल्प पेश किए हैं. सैमसंग मोबाइल्स एंड आईटी के कंट्री प्रमुख विनीत तनेजा ने कहा, ‘गैलेक्सी ट्रेंड व गैलेक्सी स्टार प्रो के जरिये हमारे उपभोक्ताओं को श्रेत्रीय भाषाओं में बेहतर मोबाइल अनुभव उपलब्ध होगा.’

Advertisement
Advertisement