scorecardresearch
 

Samsung ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला QLED 8K TV, शुरुआती कीमत 11 लाख

सैमसंग ने दुनिया के पहले QLED 8K TV को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 10,99,900 रुपये रखी गई है.

Advertisement
X
Samsung QLED 8K
Samsung QLED 8K

Advertisement

सैमसंग इंडिया ने मंगलवार को देश में दुनिया के पहले  QLED 8K TV को लॉन्च किया है. सैमसंग QLED 8K TV के साथ कंपनी ने TV टेक्नोलॉजी में नया इंडस्ट्री बेंचमार्क क्रिएट किया है और इसके टारगेट में लग्जरी होम्स हैं. इस टीवी की खास बातें रियल 8K रिजोल्यूशन, 8K AI अपस्केलिंग, क्वॉन्टम प्रोसेसर 8K और क्वॉन्टम HDR है. ये सारे फीचर्स खास 8K एक्सपीरियंस देने के लिए शामिल किए गए हैं.

Samsung QLED 8K TV को चार साइज- 98-इंच (247 cm), 82-इंच (207 cm), 75-इंच (189cm) और 65-इंच (163 cm) में पेश किया गया है और ये टीवी मॉडल्स 33 मिलियम पिक्सल के साथ आएंगे. जोकि 4K UHD TV की तुलना में चार गुना ज्यादा रिजोल्यूशन और फुल-HD TV मॉडलों की तुलना में 16 गुना ज्यादा रिजोल्यूशन के साथ आएंगे.

Advertisement

सैमसंग QLED 8K TV के 75-इंच मॉडल की कीमत 10,99,900 रुपये, 82-इंच मॉडल की कीमत 16,99,900 रुपये और 98-इंच मॉडल की कीमत 59,99,900 रुपये रखी गई है. 98-इंच मॉडल केवल ऑर्डर पर बनाए जाएंगे. वहीं 65-इंच मॉडल को जुलाई में बिक्री में उपलब्ध कराया जाएगा और कुछ समय बाद इसके कीमत की घोषणा की जाएगी.

नए TV मॉडलों की सबसे खास बात ये है कि इसमें क्वॉन्टम प्रोसेसर 8K दिया गया है. ये किसी भी कंटेंट जोकि यूजर्स HDMI, USB या सेट-अप बॉक्स के जरिए भी देख रहे हों उसे उसके बेस रिजोल्यूशन से 8K रिजोल्यूशन में अपस्केल कर देगा. यानी ये टीवी मैजिकल है. फिलहाल हमारे पास ज्यादा 8K कंटेंट नहीं है, लेकिन टीवी कंटेंट को उसके ओरिजनल रिजोल्यूशन की जगह 8K रिजोल्यूशन में ट्रांसफॉर्म कर देगा. इससे बेहतर ब्राइटनेस, ऑप्टिमाइज्ड साउंड और बेहतर ओवरऑल आउटपुट मिलेगा.

इन टीवी मॉडलों में वॉयस कमांड का सपोर्ट दिया गया है, जिससे आप रूम के किसी भी कोने से टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं. यहां वॉयस कमांड से कंटेंट एक्सेस करने के लिए Bixby 2.0 और गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा इन नए टीवी मॉडलों में Apple AirPlay 2 का भी सपोर्ट दिया गया है, जिससे यूजर्स ऐपल डिवाइसेज से सीधे अपने टीवी में मिरर कर सकते हैं और कंटेट देख सकते हैं.

Advertisement

इसके अलावा यहां एंबियंट मोड फीचर भी दिया गया है, जो QLED 8K टीवी को दीवार लटकाए जाने के बाद आर्ट पीस में बदल देता है. इसे वॉल में माउंट करने के दौरान कोई गैप नहीं आता, जिससे ये टीवी रूम के इंटीरियर में बेहतर तरीके से बैठ जाता है. QLED 8K रेंज के अलावा कंपनी ने 2019 के लिए QLED TV लाइनअप को भी अपडेट किया है. इनकी शुरुआती कीमत 3,99,900 रुपये है.

सैमसंग के QLED 8K और QLED TV दोनों ही रेंज को प्रमुख सैमसंग स्मार्ट प्लाजा, कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से खरीदा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement