सैमसंग अगले साल जनवरी में अपना हैंडसेट Galaxy S5 लॉन्च करने वाला है. एक खबर के अनुसार जनवरी 2014 में इसकी लॉन्चिग के साथ ही इसकी बिक्री भी शुरू हो जाएगी. इसके पहले सैमसंग के गैलेक्सी सीरीज के तहत लॉन्च किए गए सभी फोन काफी सफल रहे हैं. सैमसंग का Galaxy S3 अभी भी सबसे ज्यादा बिकले वाला मोबाइल फोन है.
ऐसी भी संभावना है कि यह हैंडसेट वाटरप्रूफ होने के साथ ही डस्ट रेसिस्टेंट होगा. साथ ही इसकी बॉडी कर्व्ड और अनब्रेकेबल होगी.
इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ्ा 16 मेगापिक्सल्स का कैमरा होगा जो कम रोशनी के बावजूद भी साफ छवि उतारने में सक्षम होगा.
Galaxy S5 में 64 बिट 8-कोर एग्जिनॉस 5430 चिपसेट होगा. इस तकनीक की वजह से फोन के प्रोसेसर के आठों कोर एक साथ काम करेंगे. Galaxy S3 और Galaxy S4 में एक साथ सिर्फ चार कोर काम करते हैं.
इस फोन की एक खासियत यह भी होगी कि इसमें फिंगर प्रिंट स्कैनर होगा. यानी इस फोन के मालिक के अलावा इसे कोई और यूज नहीं कर पाएगा.
इस हैंडसेट की बॉडी प्लास्टिक की जगह मेटल की होने की संभावना है.