स्मार्टफोन्स की दुनिया में सैमसंग एक और शानदार फोन लेकर आने वाला है. फिंगर स्कैनिंग वाले iPhone 5S को टक्कर देने के लिए 'आइरिस स्कैनिंग टेक्नोलॉजी' के साथ मार्केट में आएगा गैलेक्सी S5.
अप्रैल में इसके लॉन्च किए जाने की संभावना है. गैलेक्सी S5 के साथ गैलेक्सी गीयर स्मार्टवॉच का अपडेटेड वर्जन भी मार्केट में आएगा. 'द वर्ज' के मुताबिक कंपनी के मोबाइल एक्जिक्यूटिव वीपी ली यंग-ही ने बताया है कि नई गैलेक्सी गीयर स्मार्टवॉच में पहले से बेहतर फीचर होंगे, साथ ही ये पहले से ज्यादा एडवांस भी होगी. स्मार्टवॉच के डिजायन पर भी काम किया गया है.
साउथ कोरियन इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग जल्द ही गैलेक्सी नोट का भी अपडेटेड मॉडल लेकर आएगी. इसे जून के बाद लॉन्च किया जाएगा. सैमसंग ने बताया कि इसमें 'थ्री साइडेड डिसप्ले' होगा, जिससे कई अलग एंगल्स से विजिबिलिटी अच्छी रहे. ली ने बताया कि कंपनी S5 मॉडल के डिस्प्ले और कवर पर काम कर रही है. रिपोर्ट्स की माने तो गैलेक्सी S5 में नई एनड्रॉयड स्किन होगी.