कोरियाई कंपनी सैमसंग इस हफ्ते भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. यह है सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड नियो (जीटी-19060). इस फोन में कई फीचर हैं लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका 5 इंच का टचस्क्रीन. एक वेबसाइट ने यह खबर दी है.
यह फोन फोन 1.2 जीएचजेड क्वाड कोर प्रॉसेसर से चलता है. यह ऐंड्रॉयड 4.2 जेली बीन पर आधारित है. इसका रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जिसमें एलईडी फ्लैश है. सामने का कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है. यह डुअल सिम फोन है और इसमें मल्टी विंडो तथा पॉप अप प्ले जैसे फीचर भी हैं.
इसका रैम जीबी का है और इसमें 2100एमएएच की शक्तिशाली बैटरी भी है. यह अभी स्पष्ट नहीं है कि इसमें 8 जीबी या 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज होगा.
इस मोबाइल फोन की कीमत 19,010 रुपये होगी लेकिन कुछ वेबसाइट इसे 18,910 रुपये में भी बेच सकती हैं.
सैमसंग नियो के फीचर्स
* 5 इंच (800X480 पिक्सल) कैप्टिव टच स्क्रीन डिस्पले
* 1.2 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रॉसेसर
* ऐंड्रॉयड 4.2 जेली बीन ओएस
* डुअल सिम
* 5 एमपी ऑटो फोकस कैमरा( एलईडी फ्लैश के साथ)
* 0.3 एमपी (वीजीए) सेकंडरी कैमरा
* 3.5 एमएम ऑडियो जैक
* 1 जीबी रैम
* 8 जीबी या 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज
* 2100 एमएएच बैटरी
* वाई-फाई 802, ब्लूटुथ, जीपीएस