scorecardresearch
 

सैमसंग 25 मई को भारत में लॉन्च कर सकता है टैबलेट

सैमसंग भारत में बना हुआ एक नया टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी है. 25 मई को नई दिल्ली के इवेंट में इसे पेश किया जा सकता है.

Advertisement
X
Galaxy Tab S2 (फाइल फोटो)
Galaxy Tab S2 (फाइल फोटो)

Advertisement

साउथ कोरियन टेक्नोलॉजी दिग्गज सैमसंग 25 मई को भारत में मेड इन इंडिया टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी में है. इसके लिए कंपनी ने मीडिया इन्वाइट भेजने शुरू किए हैं. हालांकि इन्वाइट पर इस टैबलेट के बारे में कुछ नहीं लिखा है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक 7 इंच का टैबलेट लॉन्च किया जा सकता है.

खबरों के मुताबिक यह मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया टैबलेट होगा. हाल ही में कंपनी ने डिजिटल और मेक इन इंडिया के लिए वेबसाइट पर कुछ ऑफर्स दिए थे.

इस 7 इंच के टैबलेट में 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 1.5GB रैम के साथ 8GB इंटरनल मेमोरी होने की खबर है. इसके अलावा इसमें 4,000mAh की पावरफुल बैट्री के साथ एंड्रॉयड 5.1 हो सकते हैं. अफवाह है कि इसका नाम Galaxy Tab A 7.0 हो सकता है.

Advertisement

गौरतलब है कि टैबलेट का बाजार लगातर गिर रहा है. क्योंकि बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन आम हो गए हैं और फीचर्स के मामले में टैबलेट से आगे हैं. हाल ही में एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट ने भी भारत में अपने टैब लॉन्च किए हैं.

Advertisement
Advertisement