सैमसंग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक समर सेल का आयोजन किया है. ये सेल 22 मई से शुरू होकर 28 मई तक जारी रहेगी. इस दौरान ग्राहक सैमसंग के ढेरों प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स और डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. सेल के दौरान चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर सीटी बैंक क्रेडिट कार्ड्स और डेबिट कार्ड्स पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक भी दिया जा रहा है.
सैमसंग के समर सेल के दौरान स्मार्टफोन्स, टीवी, स्मार्ट टीवी, स्पीकर्स, ईयरफोन्स, माइक्रोवेव और वियरेबल जैसे प्रोडक्ट्स बेहतरीन ऑफर्स दिए जा रहे हैं. स्मार्टफोन्स की बात करें तो सीटी बैंक कैशबैक के साथ गैलेक्सी सीरीज के Galaxy S8 को 45,990 रुपये की जगह 37,990 रुपये, Galaxy A8+ 32,490 रुपये की जगह 29,990 रुपये और Galaxy S8+ 51,990 रुपये की जगह 43,990 रुपये में सेल किए जा रहे हैं. ऐसे ही बाकी ऑफर्स सैमसंग की वेबसाइट पर जाकर देखे जा सकते हैं.
इसी तरह स्मार्ट टीवी पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो 40-इंच वाले UHD 4K कर्व्ड स्मार्ट टीवी को 69,900 रुपये की जगह केवल 24,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. साथ ही 40-इंच वाले फुल HD कर्व्ड स्मार्ट टीवी को 51,900 रुपये की जगह 29,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. हालांकि ये बेहतरीन ऑफर्स वाले डील्स फिलहाल सोल्ड आउट दिखा रहे हैं. बहरहाल स्मार्ट टीवी खरीदने के इच्छुक ग्राहक कल भी स्मार्ट टीवी मॉडलों पर ऐसे ही डील्स का लाभ उठा पाएंगे. उदाहरण के तौर पर कल UHD 4K फ्लैट स्मार्ट टीवी 56,300 रुपये की जगह 29,990 रुपये में सेल में मौजूद रहेगा.
इसके अलावा कुछ और प्रोडक्ट्स की बात करें तो U Flex हेडफोन को 4,990 रुपये की जगह 2500 रुपये में सेल किया जा रहा है. यानी सीधे तौर पर आधी कीमत में. साथ ही Level Box Slim को 6699 रुपये की जगह 3350 रुपये में सेल किया जा रहा है. दरअसल सेल के दौरान कई ऑडियो डिवाइसेस को आधी कीमत में सेल किया जा रहा है. इसके अलावा JBL के ब्लूटूथ स्पीकर्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. JBL Flip 4 को 9,999 रुपये की जगह 7,999 रुपये और JBL Pulse 3 को 15,999 रुपये की जगह 13,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. ग्राहक इसी तरह के तमाम बड़े ऑफर्स सैमसंग समर सेल में जाकर देख सकते हैं.