कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए नया टैबलेट ‘टैब एस’ पेश किया है जिसकी कीमत 37,800 रुपये से शुरू होगी.
यह टैबलेट दो आकार के स्क्रीन - 8.4 इंच और 10.6 इंच - में उपलब्ध होगा जिनकी कीमत 37,800 से 44800 रुपये के बीच होगी. सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष (मोबाइल एवं सूचना प्रौद्योगिकी) असीम वारसी ने संवाददाताओं से कहा, ‘रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि इस साल विश्व भर में करीब 29 करोड़ टैबलेट बेचे जाएंगे.
भारत में भी बाजार में सालाना स्तर पर 20 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी की उम्मीद है.’ आईडीसी के मुताबिक सैमसंग वैश्विक टैबलेट बाजार की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है जिसकी हिस्सेदारी 2014 की पहली तिमाही में 22.3 प्रतिशत थी जबकि इसी अवधि में एपल की हिस्सेदारी 32.5 प्रतिशत थी.