scorecardresearch
 

सैमसंग गैलेक्सी टैब के आगामी मॉडल का फीचर लीक

सैमसंग गैलेक्सी टैबलेट का एक बहुप्रतीक्षित आगामी मॉडल लीक हो गया है. चार जीबी रैम का यह नया मॉडल अभी प्रॉसेस में है, लेकिन इससे संबंधित सभी जानकारियां जीकबेंच एप पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

सैमसंग गैलेक्सी टैबलेट का एक बहुप्रतीक्षित आगामी मॉडल लीक हो गया है. चार जीबी रैम का यह नया मॉडल अभी प्रॉसेस में है, लेकिन इससे संबंधित सभी जानकारियां जीकबेंच एप पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं.

लीक के हुए आंकड़ों के मुताबिक, इस टैबलेट का कोड CHOPIN-LTE है. यह एंड्रॉयड 5.1 (लॉलीपॉप) पर काम करेगा, जो इंटेल क्वाड-कोर एटम X5-Z8500 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा. इंटेल चिप पहले से ही बाजार में उपलब्ध है. यह बहुत पतले 14nm प्रॉसेस पर डिजाइन किया गया है.

बताते चलें कि सैमसंग ने पिछले साल ही गैलेक्सी टैब की सीरिज लॉन्च की थी. उसके बाद नई-नई तकनीकी से लैस कई टैबलेट लॉन्च हो चुके हैं. इस साल जुलाई में कंपनी ने गैलेक्सी नोट 5 को लांच करने की योजना बनाई है.

सैमसंग ने इसमें अपने इन-हाउस एक्सवाइनोस चिप के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रगन एसओसी डाला है. 5.89 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले और 4100 एमएएच की बैटरी डाली गई है. इसके साथ ही एक्सवाइनोस 7422 चिपसेट लगाया गया है, जिसमें सीपीयू, जीपीयू, रैम, स्टोरेज और मोडेम इंटीग्रेटेड है.

सैमसंग गैलेक्सी टैबलेट के आगामी मॉडल का फीचर

  • ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 5.1
  • मॉडल- सैमसंग CHOPIN-LTE
  • प्रोसेसर- इंटेल क्वाड-कोर एटम X5-Z8500@2.24 GHz
  • प्रोसेसर आईडी- जेन्विनइंटेल फैमली 6 मॉडल 76 स्टेपिंग 3
  • L1 इंस्ट्रक्शन कैशे- 32 KBx4
  • L1 डाटा कैशे- 24 KBx4
  • L2 कैश- 1024 KB
  • L3 कैशे- 0KB
  • मदरबोर्ड- चोपीइंटेल
  • मेमोरी- 3869 MB

Advertisement
Advertisement