scorecardresearch
 

चीनी कंपनी Xiaomi को पछाड़ Samsung भारत में बन सकता है नंबर-1, जरूर जान लें ये वजहें

पॉपुलर ब्रांड Samsung जल्द चीनी मोबाइल कंपनी Xiaomi को भारत में पछाड़ सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, अगले साल तक मोबाइल वॉल्यूम के मामले में Xiaomi को पछाड़ Samsung देश का नंबर वन ब्रांड बन सकता है. इसकी कई वजहें भी बताई गई हैं. यहां पर आपको इसके बारे में पूरी डिटेल्स में बता रहे हैं.

Advertisement
X
Samsung बन सकता है मार्केट लीडर
Samsung बन सकता है मार्केट लीडर

एक समय था Xiaomi के स्मार्टफोन्स की भारत में धूम थी. लेकिन, धीरे-धीरे समय बदलता चला गया. अब मार्केट एनालिस्ट मान रहे हैं कि जल्द Samsung भारत में Xiaomi को पछाड़ कर लीडिंग स्मार्टफोन ब्रांड बन जाएगा. Samsung मोबाइल वॉल्यूम के मामले में चीनी कंपनी से ये ताज छीन लेगा. 

Advertisement

भारत-चीन में चल रहे विवाद का फायदा भी सैमसंग को मिलेगा. मार्केट एनालिस्ट का मानना है कि मैक्रोइकोनॉमिक्स चैलेंज की वजह से साल 2023 में एक्सपोर्ट के नंबर्स में कमी आ सकती है. 5G नेटवर्क के विस्तार से भी कई लोग ज्यादा महंगे स्मार्टफोन्स की ओर देख रहे हैं. 

लोगों की परचेजिंग पावर बढ़ी

पहले लोग जहां 10 हजार या उससे कम में भी फोन खरीद लेते थे. अब ये बजट बढ़कर 18 से 20 हजार रुपये तक पहुंच गया है. इस रेंज में लोग शाओमी की बजाय सैमसंग या दूसरी कंपनियों पर ज्यादा भरोसा दिखाते हैं. 

Techarc की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2023 की दूसरी तिमाही में सैमसंग 23-24 परसेंट मार्केट शेयर पर कब्जा जमा सकता है. यानी ये शाओमी को पीछे छोड़ देगा. शाओमी का मार्केट शेयर 19-20 परसेंट रह सकता है.  

Advertisement

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि सैमसंग के फाइनेंसिंग स्कीम का फायदा भी कंपनी को मिल रहा है. ज्यादातर रिटेलर इसका इस्तेमाल कर प्रीमियम डिवाइस को बेच रहे हैं. EMI पर कई सेगमेंट में मोबाइल फोन्स बेचे जा रहे हैं. इससे सैमसंग के प्रीमियम और बजट दोनों फोन्स काफी ज्यादा बिक रहे हैं. 

Samsung का टॉप पर हो सकता है कब्जा

सैमसंग को इसका अच्छा फायदा मिल सकता है और वो Xiaomi को पीछे छोड़ टॉप पर कब्जा जमा सकता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि प्राइस लेडर में मार्केट मूव कर चुकी है. एवरेज सेलिंग प्राइस 20 हजार तक पहुंच रहा है. 

Xiaomi एंट्री लेवल मार्केट में ज्यादातर फोन्स को बेचता है और उसका अधितकर रेवन्यू भी यही से आता है. लेकिन, प्राइस सेगमेंट बढ़ने के बाद कंपनी इसको संभाल नहीं पा रही है. 

20 हजार रुपये के ऊपर के फोन में शाओमी के फोन्स को खरीदना लोग पसंद नहीं करते हैं. Counterpoint Research की रिपोर्ट के अनुसार, रेवन्यू शेयर के मामले में Samsung पहले से टॉप पर है. लेकिन, अगले साल तक ये वॉल्यूम शेयर मार्केट में भी टॉप पर पहुंच सकता है. 

Advertisement
Advertisement