scorecardresearch
 

सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 3 और स्‍मार्ट वॉच गैलेक्‍सी गियर लॉन्‍च, जानें फीचर्स

सैमसंग ने बुधवार को बर्लिन में 'सैमसंग अनपैक्‍ड 2013' इवेंट के दौरान गैलेक्‍सी नोट 3 लॉन्‍च कर दिया. इसके साथ ही कंपनी ने गैलेक्‍सी गियर स्‍मार्टवॉच भी लॉन्‍च की है.

Advertisement
X
सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 3 और गैलेक्‍सी गियर
सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 3 और गैलेक्‍सी गियर

सैमसंग ने बुधवार को बर्लिन में 'सैमसंग अनपैक्‍ड 2013' इवेंट के दौरान गैलेक्‍सी नोट 3 लॉन्‍च कर दिया. इसके साथ ही कंपनी ने गैलेक्‍सी गियर स्‍मार्टवॉच भी लॉन्‍च की है.

Advertisement

हालांकि नोट 2 की तुलना में नोट 3 ज्‍यादा पतला और हल्‍का है, लेकिन इसकी डिस्‍प्‍ले स्‍क्रीन को बढ़ाकर 5.7 कर दिया गया है. इसमें सॉफ्ट बैक कवर लगाया गया है, जिसकी वजह से यह डायरी की तरह दिखता है.

इसमें फुल HD एमोलेड स्क्रीन है. इस फोन का 4G मॉडल 2.3GHZ क्वाड कोर क्‍वॉलकॉम प्रोसेसर से संचालित होगा, वहीं इस फोन का 3जी मॉडल 8-कोर एक्सिनोस 5 ऑक्टा प्रोसेसर से संचालित होगा. यह फोन एंड्रॉयड v4.3 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलेगा. साथ ही इसमें 13 मेगापिक्‍सल का कैमरा भी है.

सैमसंग गैलेक्सी नोट 3 में 32 जीबी इंटरनल मेमोरी, 3 जीबी रैम और 3200 एमएएच वाली बैटरी होगी. साथ ही एसडी कार्ड से इस फोन की मेमोरी को और भी बढ़ाया जा सकता है. नोट सीरीज के अन्य मॉडल की तरह यह फोन भी एस पेन की मदद से काम करेगा. यह फोन दुनिया भर में अक्‍टूबर के आखिर में बिकना शुरू हो जाएगा

Advertisement

सैमसंग ने इसके अलावा स्‍मार्टवॉच गैलेक्‍सी गियर भी लॉन्‍च की है. जैसे कि खबरें थे गियर में 1.63 की सुपर एमोलेड स्‍क्रीन है, जिसका रिजॉल्‍यूशन 320x320 pixel हैं. इसमें ऑटो फोकस और बीएसआई सेंसर वाला 1.9 मेगापिक्‍सल कैमरा है. यह कैमरा वीडियो भी शूट कर सकता है. इसमें दो इनबिल्‍ट माइक्रोफोन्‍स और कॉल करने के लिए एक स्‍पीकर है. इस वॉच में 800 MHz का प्रोसेसर, 512 MB की रैम और 4GB का स्‍टोरेज है.

Advertisement
Advertisement