कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स ने अपने स्मार्टफोन की रेंज का विस्तार करते हुए गुरुवार को मिड रेंज गैलेक्सी फोन पेश किया जिसकी कीमत 10,990 रुपये है. कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि इस फोन में 10 भारतीय भाषाओं में कंटेंट हैं.
अब गैलेक्स स्मार्टफोन सीरीज में 4,900 रुपये से लेकर 47,900 रुपये तक के स्मार्टफोन उपलब्ध हैं. कंपनी ने कहा, ‘भारतीय बाजार के लिए विशेष तौर पर तैयार गैलेक्सी एस-डुओस2 के जरिए उपभोक्ता हिंदी, पंजाबी, बंगला, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, असमी, मराठी और गुजराती भाषा में चीजें देख सकते हैं और उनका उपयोग कर सकते हैं.