scorecardresearch
 

सैमसंग वियरेबल डिवाइस से हाथ बन जाएगा कीबोर्ड

सैमसंग एक वियरेबल डिवाइस पर काम कर रही है, जिससे हमारा हाथ कीबोर्ड की तरह काम कर सकेगा. यह एक प्रकार का कैमरा है, जिसे पहना जा सकेगा. इस कैमरे के सहारे आप अपने हाथ को देखेंगे और आपके अंगूठे के संचालन को यह कैमरा एक कीबोर्ड की तरह पढ़ पाएगा.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

सैमसंग एक वियरेबल डिवाइस पर काम कर रही है, जिससे हमारा हाथ कीबोर्ड की तरह काम कर सकेगा. यह एक प्रकार का कैमरा है, जिसे पहना जा सकेगा. इस कैमरे के सहारे आप अपने हाथ को देखेंगे और आपके अंगूठे के संचालन को यह कैमरा एक कीबोर्ड की तरह पढ़ पाएगा.

Advertisement

इस कैमरे से देखने पर आपकी हथेलियों और अगुलियों के विभिन्न हिस्सों पर अलग-अलग अक्षर और संकेत दिखेंगे और आप अपने अंगूठे का संचालन इन अक्षरों को दबाने के लिए कर सकेंगे. दक्षिण कोरिया टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक कैमरा आपके अंगूठे की हरकतों को उसी प्रकार से पढ़ेगा, मानो आप कीबोर्ड दबा रहे हों और आपका संदेश टाइप होता जाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक इस गैलेक्सी ग्लास का उपयोग फोन करने या रिसीव करने तथा संगीत सुनने के लिए भी किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement