scorecardresearch
 

मिनी स्मार्ट स्पीकर लाने की तैयारी में सैमसंग, Google Home-Amazon Echo को टक्कर

Mini Galaxy Home सैमसंग गैलेक्सी होम स्मार्ट स्पीकर का सस्ता वर्जन लाने की तैयारी में है. इसका मुकाबला Google Home और Amazon Echo से रहेगा.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग कथित रूप से वॉयस असिस्टेंट बिक्सबी से लैस गैलेक्सी होम स्मार्ट स्पीकर का सस्ता वर्जन लाने की योजना बना रही है. द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, नए स्पीकर की खूबियां अभी सार्वजनिक नहीं हुई हैं, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें कुछ फीचर मेन 'गैलेक्सी होम' के होंगे, जिसकी सैमसंग ने अगस्त में घोषणा की थी.

फिलहाल मेन Galaxy Home स्पीकर बाजार में नहीं आया है. इसका मुकाबला Apple HomePod से रहेगा. वहीं बिक्सबी से लैस मिनी स्पीकर का मुकाबला Google Home और Amazon Echo से रहेगा.  सैममोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार, मिनी बिक्सबी स्पीकर में 'गैलेक्सी होम' से कम माइक्रोफोन्स हो सकते हैं और इसमें शायद सबबूफर नहीं होगा.

अमेरिका में फ्लैगशिप 'गैलेक्सी नोट 9' के लॉन्च के समय शोकेस किए गए प्रीमियम 'गैलेक्सी होम' में आठ माइक्रोफोन्स हो सकते हैं. मेटल के तीन मजबूत बेस पर खड़ा मेन 'गैलेक्सी होम' ब्लैक फैब्रिक में लपेटे हुए एक 'मिनी स्पेस कैप्सूल' जैसा दिखता है, जिसकी टॉप पैनल फ्लैट है. यहां टॉप पैनल पर टच-इनेबल्ड कंट्रोल बटन हैं.

Advertisement

तीन मेटल बेस के कारण इसे घर में कहीं भी रखा जा सकता है, जबकि अन्य स्मार्ट स्पीकर्स को डेस्क या टेबलटॉप की जरूरत होती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि सैमसंग लास वेगास में 8 से 11 जनवरी के बीच होने वाले CES 2019 के दौरान mini Galaxy Home को शोकेस कर सकता है.  

सैमसंग के M सीरीज स्मार्टफोन्स जनवरी में होंगे लॉन्च

दूसरी खबर की बात करें तो सैमसंग अपने M सीरीज स्मार्टफोन्स का ग्लोबल डेब्यू भारत में करने जा रहा है. इन स्मार्टफोन्स को नए साल में जनवरी में लॉन्च किया जाएगा. इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक, इसमें 6.4-इंच इनफिनिटी V डिस्प्ले और बड़ी बैटरी दी जाएगी. जोकि संभवत: सैमसंग के किसी फोन में लगाई गई सबसे बड़ी बैटरी होगी.

IANS के मुताबिक, साउथ कोरियन कंपनी गैलेक्सी M सीरीज के तहत चार स्मार्टफोन्स- M10, M20, M30 और M40 को उतारेगी.

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisement
Advertisement