scorecardresearch
 

अजब: पहली बार विशालकाय ब्लैक होल तारे को लीलता दिखा

हम सबने सुना है कि ब्लैक होल काफी खतरनाक होता है. इसकी गुरुत्वाकर्षण शक्ति लाइट को भी अपने अंदर समा लेती है या यूं कहें लाइट भी यहां से वापस नहीं आ पाती. लेकिन आज तक वैज्ञानिकों ने भी रियल टाइम में किसी तारे को ब्लैक होल के अंदर समाते नहीं देखा था. हालांकि ऐसे घटनाओं की कई काल्पनिक तस्वीरें मौजूद हैं.

Advertisement
X
क्रेडिट-नासा
क्रेडिट-नासा

Advertisement

हम सबने सुना है कि ब्लैक होल काफी खतरनाक होता है. इसकी गुरुत्वाकर्षण शक्ति लाइट को भी अपने अंदर समा लेती है या यूं कहें लाइट भी यहां से वापस नहीं आ पाती. लेकिन आज तक वैज्ञानिकों ने भी रियल टाइम में किसी तारे को ब्लैक होल के अंदर समाते नहीं देखा था. हालांकि ऐसे घटनाओं की कई काल्पनिक तस्वीरें मौजूद हैं.

द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में एस्ट्रोनॉमर्स ने पहली बार रियल टाइम में ब्लैक होल द्वारा एक तारे को निगलते हुए देखा था. साथ ही इसके ब्लास्ट पार्टिकल्स को ब्रह्मांड में फैलते हुए भी देखा.

वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में घटे इस नाटकीय घटना को एक एडवांस टेलीस्कोप की मदद से देखा था. इस टेलीस्कोप को खास तौर पर आकाशगंगाओं की एक जोड़ी पर केंद्रित किया गया था, जिसका नाम Arp 299 है. ये पृथ्वी से करीब 150 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर हैं.

Advertisement

घटना के वक्त वैज्ञानिकों ने देखा कि हमारे सूर्य से भी दोगुने आकार का एक तारा ब्लैक होल के नजदीक पहुंच गया और एक विस्फोट के साथ उसमें समा गया. ये ब्लैक होल खुद हमारे सूर्य की तुलना में 2 करोड़ गुना बड़ा था.

Advertisement
Advertisement