scorecardresearch
 

आपकी ऑनलाइन सिक्योरिटी के लिए अहम है टू स्टेप वेरिफिकेशन और सिक्योरिटी की..

इंटरनेट पर सिक्योर रहना चाहते हैं तो आपको टू स्टेप वेरिफिकेशन और सिक्योरिटी की के बारे में जानकारी होनी चाहिए. क्योंकि अगर आप इसे यूज करेंगे तो ऑनलाइन खतरों से भी बचे रहेंगे..

Advertisement
X
ऑनलाइन सुरक्षा के लिए खास है सिक्योरिटी की
ऑनलाइन सुरक्षा के लिए खास है सिक्योरिटी की

Advertisement

हाल ही में इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप में कंपनी ने बेहतर सिक्योरिटी के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन का फीचर दिया है. इससे पहले फेसबुक में इसी फीचर के तहत सिक्योरिटी की का फीचर दिया गया था. जीमेल में पहले से ही सिक्योरिटी की और टू स्टेप ऑथेन्टिकेशन का फीचर है. गूगल का एक खास ऑथेन्टिकेटर ऐप है जो जीमेल को सिक्योर करता है.

क्या है ये टू स्टेप वेरिफिकेशन?
टू स्टेप वेरिफिकेशन दरअसल एक्स्ट्रा सिक्योरिटी का फीचर है. इसके तहत अकाउंट लॉग-इन करने से पहले सिर्फ पासवर्ड ही नहीं बल्कि पिन की जरूरत होती है. उदाहरण के तौर पर अगर जीमेल का टू स्टेप ऑथेन्टिकेशन यूज करेंगे तो आपको ईमेल लॉग-इन करने के लिए पासवर्ड के बाद मोबाइल पर रिसीव किए गए मैसेज का पिन दर्ज करना होगा. इसके बाद ही आपका जीमेल खुलेगा. यानी अगर किसी ने आपका पासवर्ड गेस कर लिया तो वो आपका अकाउंट नहीं खोल पाएगा, क्योंकि इससे पहले आपके नंबर पर पिन आएगा.

Advertisement

क्या है सिक्योरिटी की?
टू स्टेप वेरिफिकेशन की तरह ही सिक्योरिटी की भी होती है. यह दिखने में आम पेन ड्राइव जैसी ही लगती है, लेकिन यह खास U2F सिक्योरिटी की होती है. इसे आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं जिसकी कीमत 1,500 रुपये से शुरू होती है. इसे आप उन अकाउंट्स में यूज कर सकते हैं जिनमें सिक्योरिटी की ऐड करने का ऑप्शन है. हाल ही में फेसबुक ने सिक्योरिटी की का ऑप्शन जोड़ा है तो आप इसे फेसबुक के साथ भी यूज कर सकते हैं.

सिक्योरिटी की को अपने अकाउंट के साथ ऐड करना होता है. उदाहरण के तौर पर आपने अपने फेसबुक से सिक्योरिटी की को जोड़ लिया है तो आईडी और पासवर्ड के बाद आपको कंप्यूटर में सिक्योरिटी की लगानी होगी. बिना सिक्योरिटी की के अकाउंट नहीं खुलेगा. यानी अगर किसी को आपका पासवर्ड पता भी है तो वो आपका अकाउंट नहीं खोल सकता है.

व्हाट्सऐप में भी आया है ये फीचर
फेसबुक के आलावा अब व्हाट्सऐप में भी टू स्टेप वेरिफिकेशन का फीचर है. सेटिंग्स से आप छह डिजिट का पासवर्ड बनाते हैं . अगर अपना अकाउंट दूसरे फोन पर ले जाना चाहते हैं तो पहले कि तरह सिर्फ मोबाइल नंबर नहीं मांगा जाएगा, बल्कि यहां छह डिजिट का कोड भी मांगा जाएगा. अगर कोड भूल गए हैं तो इसे ऐक्टिवेट करते समय दिए गए ईमेल में जाकर लिंक पर क्लिक करके इसे रिकवर कर सकते हैं.

Advertisement

जीमेल के सिक्योरिटी सेटिंग्स में जाकर आप टू स्टेप ऑथेन्टिकेशन और सिक्योरिटी की ऐड कर सकते हैं. अगर सिक्योरिटी की नहीं है तो अपने मोबाइल नंबर पर टू स्टेप वेरिफिकेशन एनेबल कर सकते हैं.

ड्रॉप बॉक्स, गिटहब, लास्ट पास, डॉकर और सेल्सफोर्स सहित दूसरी कई ऑनलाइन सर्विसेज में सिक्योरिटी की और टू स्टेप वेरिफिकेशन का यह फीचर दिया जाता है.

Advertisement
Advertisement