जर्मन की ऑडियो डिवाइस निर्माता कंपनी Sennheiser ने भारत में अपना नया वायरलेस मॉडल Momentum Free लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 14,990 रुपये रखी है.
कंपनी ने जानकारी दी है कि ये एक अल्ट्रा कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला इन-ईयर ब्लूटूथ हेडफोन है. इसमें मैग्नेटिक ईयपरपीस भी मौजूद हैं, जिससे इन्हें जब इनका उपयोग ना किया जा रहा हो तो एक साथ जोड़कर रखा जा सके.
क्वालिटी की बात करें तो मोमेंटम फ्री हेडफोन्स में हाई-क्वालिटी डायनेमिक स्पीकर सिस्टम और एक स्टेनलेस स्टील इन-ईयर साउंड टनल्स दिया गया है. ये पावरफुल बेस के साथ हाई क्वालिटी एकॉस्टिक साउंड आउटपुट देता है.
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 4.2 और क्वॉलकॉम के apt-X और AAC codec का सपोर्ट दिया गया है. इससे यूजर्स को गेमिंग या वीडियो देखने के दौरान हाई-क्वालिटी ऑडियो का आउटपुट मिलता है.
इसमें ग्राहकों को तीन बटन वाला रिमोट और इन-लाइन माइक्रोफोन भी मिलता है जिससे ग्राहक आसानी से म्यूजिक और कॉल्स को कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें एक बिल्ट-इन Li-ion बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में 6 घंटे तक का बैकअप देती है.