scorecardresearch
 

इस ऐप से वर्चुअली ट्राई करें अपना बेस्ट मेकअप

ऐप से मेकअप को वर्चुअली ट्राई करें और हरदिन नया मेकअप लगाएं.

Advertisement
X
सेफोरा वर्चुअल  आर्टिस्ट
सेफोरा वर्चुअल आर्टिस्ट

Advertisement

अगर किसी पार्टी में जानें से पहले मेकअप को लेकर बहुत कन्फ्यूज रहती हैं या अपने चेहरे पर आकर्षक नजर वाले मेकअप को फटाफट ट्राई कर चूज करना चाहती हैं, तो एक ऐसा ऐप है जो आपकी मुश्किलों का समाधान वर्चुअली देगा. इस ऐप के जरिए आप मेकअप को वर्चुअली ट्राई कर सकते हैं.

Sephora जो कि फ्रेंच की एक कॉस्मेटिक प्रोडक्ट रिटेलर है उसने अपने iOS ऐप के लिए एक 'सेफोरा वर्चुअल आर्टिस्ट ' नाम का फीचर अपडेट दिया है. इस फीचर को ModiFace नाम की AR कंपनी के साथ मिलकर तैयार किया गया है.

Instagram पर लाइव वीडियोज को किया जा सकेगा फोन में सेव

ये पहले आपके चेहरे को स्कैन करता है, फिर आपके होंठ और आंखों की लोकेशन चेक करता है उसके बाद ये आपको नए मेकअप को वर्चुअल तरीके से ट्राई करने का मौका देता है.

Advertisement

मौजूदा अपडेट में केवल आप लिप कलर, आईशैडो और फॉल्स लैश स्टाइल को ही ट्राई कर सकते हैं. अगर आपको वो लुक पसंद आ गया तब उसे खरीद सकते हैं. इस ऐप में आपको वर्चुअल ट्यूटोरियल भी मिलेंगे . इसमें आपको चेहरे को चमकाने की जानकारी से लेकर, हाइलाइटर लगाने के तरीके तक सब कुछ के तरीके बताएं जाएंगे. इसी ट्यूटोरियल के मेकअप को आप अपने चेहरे पर भी ऐप्लाई करके देख सकते हैं.

HP-PVR मिलकर नोएडा में लॉन्च करेंगे एशिया का पहला VR लॉउंज 

इसे गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement