scorecardresearch
 

लॉन्च से पहले ही अमेजन इंडिया पर दर्ज हुआ शैटर प्रूफ स्मार्टफोन Moto X Force

भारत में 1 फरवरी को मोटो एक्स फोर्स लॉन्च होना है और इससे पहले ही इस फोन को अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट कर लिया गया है. यानी कंपनी इस फोन को सिर्फ फ्लिपकार्ट पर बेचने की बजाय दूसरी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी बेचने की तैयारी में है.

Advertisement
X
Moto X Force
Moto X Force

Advertisement

मोटोरोला ने अपने सबसे मजबूत स्मार्टफोन Moto X Force को भारत में 1 फरवरी को लॉन्च करने का ऐलान किया है. हैरानी की बात यह है कि यह लॉन्च से पहले ही अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर दर्ज हो गया है.

मोटोरोला ने दोबारा बाजार में आने के बाद भारत में अपने स्मार्टफोन बेचने के लिए ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से करार किया था और अभी तक इसके तमाम स्मार्टफोन सिर्फ वहीं मिलते हैं.

अमेजन इंडिया ने फिलहाल इस फोन की उपलब्धता और कीमत के बार में नहीं लिखा है पर फोन की पूरी डिटेल वेबसाइट पर मौजूद है. गौरतलब है कि पिछले साल के अंत में कंपनी ने अपने कुछ स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट के अलावा दूसरी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी बेचने का ऐलान किया था. अब Moto X Force के अमेजन इंडिया पर दर्ज होने के बाद उम्मीद है कि कंपनी इस साल कुछ स्मार्टफोन दूसरी ई-कॉमर्स वेबासइट पर भी बेचेगी. 

Advertisement

फिलहाल मोटोरोला ने इस बात की तस्दीक नहीं की है. 1 फरवरी को यह फोन लॉन्च होने वाला था जो गिरने पर भी नहीं टूटेगा. इस इवेंट के दौरान कंपनी अमेजन पर इसकी उपलब्धता के बारे में भी जानकारी दे सकती है.

इस स्मार्टफोन की खासियत इसकी शैटर प्रूफ स्क्रीन है जो गिरने पर नहीं टूटेगी. कंपनी ने कुछ दिन पहले इसका टीजर जारी किया, जिसमें इस फोन के साथ आईफोन और कई दूसरे स्मार्टफोन को गिरा कर दिखाया गया. गि‍रने पर सभी फोन टूट गए लेकिन इस पर कोई स्क्रैच नहीं आया.

Advertisement
Advertisement