scorecardresearch
 

शर्मीले लोग Facebook पर रहते हैं ज्यादा एक्टि‍व, लेकिन बात करते हैं कम

असल जीवन में शर्मीले स्वभाव के लोग फेसबुक पर भी दोस्तों से बात करने और तस्वीरें साझा करने में हिचकिचाते हैं. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि शर्मीले और अंतर्मुखी लोग सोशल नेटवर्किंग साइट पर औरों के मुकाबले सबसे अधिक समय बिताते हैं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

असल जीवन में शर्मीले स्वभाव के लोग फेसबुक पर भी दोस्तों से बात करने और तस्वीरें साझा करने में हिचकिचाते हैं. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि शर्मीले और अंतर्मुखी लोग सोशल नेटवर्किंग साइट पर औरों के मुकाबले सबसे अधिक समय बिताते हैं.

Advertisement

अल्बानिया यूनिवर्सिटी में इस ओर हुए ताजा स्टडी के मुताबिक, ऐसे लोग फेसबुक पर समय तो खूब बिताते हैं, लेकिन दोस्तों के साथ तस्वीर या पोस्ट शेयर करने में कतराते हैं. यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर पाविका सेल्डन कहते हैं, 'अंतर्मुखी या शर्मीले लोग फेसबुक का इस्तेमाल देर तक करते हैं. हालांकि, इस दौरान वे अपनी तस्वीरें अपलोड करने या मित्रों के वॉल पर पोस्ट करने में कम समय देते हैं.'

स्टडी में बताया गया है कि बहिर्मुखी स्वभाव के लोग सोशल नेटवर्क पर भी वीडियो और तस्वीरें पोस्ट कर नियमित तौर पर स्टेटस अपडेट करते हैं. इसकी सहायता से वह दोस्तों और परिजनों से ज्यादा मजबूती से जुड़ने का लाभ उठाते हैं. इसके अलावा इंटरनेट से इतर संबंधों में सक्रिय रहने वाले लोग भी फेसबुक का इस्तेमाल कर लाभ उठा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement