scorecardresearch
 

Facebook Lite के दुनिया भर में 100 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स

स्लो इंटरनेट पर चलने के लिए बनाए गए Facebook Lite के यूजर्स का आंकड़ा 100 मिलियन हो गया है. इसे विकासशील देशों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

Advertisement
X
Facebook Lite
Facebook Lite

Advertisement

विकासशील देशों में स्लो इंटरनेट कनेक्शन को ध्यान में रखकर बनाए गए एप Facebook Lite के दुनिया भर में 100 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हो गए हैं. इस एप के सबसे ज्यादा यूजर्स भारत, ब्राजील, मैक्सिको, इंडोनेशिया और फिलिपिंस में हैं.

इस एप को पुराने एंड्रॉयड वर्जन्स के लिए ऑप्टिमाइज करके बनाया गया है ताकि स्लो इंटरनेट और पुराने स्मार्टफोन पर भी आसानी से फेसबुक यूज किया जा सके. यह एप सिर्फ 1MB का है जबकि फेसबुक फुल वर्जन एप का साइज 41MB है. हाल ही में इसमें वीडियो प्लेबैक, पिंच जूम और इमोजी सपोर्ट भी जोड़े गए हैं.

फेसबुक ने इसे पिछले साल जून में लॉन्च किया था. यानी सिर्फ नौ महीने में इसके यूजर्स की संख्या 100 मिलियन के पार हो गई है. कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग विकासशील देशों को इंटरनेट से जोड़ने की बातें करते रहे हैं. एक्सपर्ट्स की मानें तो फेसबुक ने इस Lite एप को  Internet.org का प्रचार करने के मकसद से लॉन्च किया जिसे भारत और तुर्की ने हाल ही में बैन कर दिया है.

Advertisement

शुरुआत में Facebook Lite में वीडियो फीचर नहीं दिया गया था. कंपनी के मुताबिक इस एप को लेकर अच्छे रिस्पॉन्स को देखते हुए इसमें वीडियो और कुछ दूसरे फीचर्स ऐड किए गए जो फुल वर्जन फेसबुक एप में भी हैं.

Advertisement
Advertisement