अगले 12 महीने के भीतर एक ऐसी टेक्नोलॉजी मार्केट में दस्तक दे सकती है जिससे ये पता कर पाना आसान हो जाएगा कि आपके जख्म कितने भरे हैं.
ये रचनात्मक तकनीक स्वानसी यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज द्वारा तैयार किया जा रहा है. वो एक 3D प्रिंटेड बैंडेज बनाने की कोशिश में है जिसके अंदर ट्रैकिंग डिवाइस डाला जा सके. ये सेंसर आपके जख्मों के भरने की मॉनिटरिंग करेंगे और ये जानकारी डॉक्टर को दी जाएगी ताकी वो अपने मरीज का इलाज बिना किसी मुलाकात के भी कर सकें.
ये शख्स कभी डिलीवरी बॉय का काम करता था, आज है करोड़ों का मालिक
इस बैंडेज का उपयोग कर डॉक्टर को रियल टाइम में डेटा भेजे जाने के लिए 5G नेटवर्क की भी जरुरत है. ताकी डॉक्टर सही सही इलाज सुनिश्चित कर सकें. इसके साथ ही ये मरीज के लोकेशन की जानकारी भी देगा. इसके लिए 5G हब की भी टेस्टिंग की जा रही है. इस बैंडेज की टेस्टिंग से सही जानकारी लेने के लिए हेल्थ सेंटर की भी मदद ली जा रही है.
क्या दूसरे ग्रहों में एलियन रहते हैं!, नासा ने जारी की रिपोर्ट
इस तरह के बैडेंज के बारे में पहले भी सुनने में आया है. स्वास्थ्य की दिशा में किए जा रहे ये सराहनीय कदम भविष्य में मरीजों के बेहतरी के बिल्कुल काम में लाए जाएंगे, जिससे मरीजों को जल्दी से ठीक होने में मदद मिलेगी.