scorecardresearch
 

अब जख्मों पर बंधेगा स्मार्ट बैंडेज का मरहम

आने जा रहा है ऐसा बैंडेज जो मरीजों के भरते जख्म का रखेगा ख्याल, चिकित्सा की दिशा में टेक्नोलॉजी के जरिए निभाएगा अहम रोल...

Advertisement
X
Representational image
Representational image

Advertisement

अगले 12 महीने के भीतर एक ऐसी टेक्नोलॉजी मार्केट में दस्तक दे सकती है जिससे ये पता कर पाना आसान हो जाएगा कि आपके जख्म कितने भरे हैं.

ये रचनात्मक तकनीक स्वानसी यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज द्वारा तैयार किया जा रहा है. वो एक 3D प्रिंटेड बैंडेज बनाने की कोशिश में है जिसके अंदर ट्रैकिंग डिवाइस डाला जा सके. ये सेंसर आपके जख्मों के भरने की मॉनिटरिंग करेंगे और ये जानकारी डॉक्टर को दी जाएगी ताकी वो अपने मरीज का इलाज बिना किसी मुलाकात के भी कर सकें.

ये शख्स कभी डिलीवरी बॉय का काम करता था, आज है करोड़ों का मालिक

इस बैंडेज का उपयोग कर डॉक्टर को रियल टाइम में डेटा भेजे जाने के लिए 5G नेटवर्क की भी जरुरत है. ताकी डॉक्टर सही सही इलाज सुनिश्चित कर सकें. इसके साथ ही ये मरीज के लोकेशन की जानकारी भी देगा. इसके लिए 5G हब की भी टेस्टिंग की जा रही है. इस बैंडेज की टेस्टिंग से सही जानकारी लेने के लिए हेल्थ सेंटर की भी मदद ली जा रही है.

Advertisement

क्या दूसरे ग्रहों में एलियन रहते हैं!, नासा ने जारी की रिपोर्ट

इस तरह के बैडेंज के बारे में पहले भी सुनने में आया है. स्वास्थ्य की दिशा में किए जा रहे ये सराहनीय कदम भविष्य में मरीजों के बेहतरी के बिल्कुल काम में लाए जाएंगे, जिससे मरीजों को जल्दी से ठीक होने में मदद मिलेगी.

Advertisement
Advertisement