स्मार्टफोन कंपनी ब्लैकबेरी ने उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और राजस्थान समेत 15 सर्किलों में कम मूल्य के प्लान पेश किए हैं. ये सर्किल ऐसे हैं जहां कंपनी की आय कम है. इसके तहत ब्लैकबेरी ने अपनी सभी सेवाएं 129 रुपये प्रति जीबी पर देने की पेशकश की है.
ब्लैकबेरी इंडिया के निदेशक (व्यावसायिक संबंध) हितेश शाह ने बताया, 'ये मासिक प्लान एयरसेल, आइडिया सेल्युलर और वोडाफोन के नेटवर्क पर उपलब्ध होंगे.'
हालांकि महानगरों और शीर्ष 4 दूरसंचार सर्किलों गुजरात, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक में यह प्लान सिर्फ ब्लैकबेरी मैसेंजर सेवा के इस्तेमाल तक सीमित रहेगा.