scorecardresearch
 

आ गया रोटेटिंग कैमरे वाला स्‍मार्टफोन

अब एक ऐसा मोबाइल फोन आ गया है जिसका कैमरा घूम सकता है और फोटो ले सकता है. चीन की हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाज़ार में एक नया मोबाइल उतार दिया है जिसका नाम है ओप्पो एन-1. इस लॉन्‍च के साथ कंपनी ने भारत में अपने कदम रख दिए हैं.

Advertisement
X
ओप्पो एन-1
ओप्पो एन-1

अब एक ऐसा मोबाइल फोन आ गया है जिसका कैमरा घूम सकता है और फोटो ले सकता है. अब तक मोबाइल फोन में कैमरे एक जगह पर स्थिर होते हैं और फोटो लेने के लिए कैमरे को ही घुमाना पड़ता है लेकिन चीन की हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाज़ार में एक नया मोबाइल उतार दिया है जिसका नाम है ओप्पो एन-1. इस लॉन्‍च के साथ कंपनी ने भारत में अपने कदम रख दिए हैं.

Advertisement

यह मोबाइल फोन चीन में सितंबर महीने में ही उतार दिया गया था लेकिन भारत में अब पेश किया है. इस हैंडसेट में ऊपर एक कुंडा है जिस पर कैमरा फिट किया गया है. यह कैमरा रोटेटिंग है और किसी भी दिशा में घूम सकता है.

यह हैंडसेट क्यानोजीनमोड (एंड्रॉयड का एक विकल्प) पर आधारित है. इसका स्क्रीन 5.9 इंच का है और यह 1.7 गीगाहर्ट्ज (Ghz) क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 600 प्रॉसेसर से पावर लेता है. इसका रैम 2जीबी का है. इसका कैमरा बहुत शक्तिशाली है और 13 मेगापिक्सल का है. यह 206 डिग्री तक रोटेट कर सकता है और इसमें डुअल एलईडी फ्लैश है.

इस स्मार्टफोन में 3610 mah बैटरी है जो काफी बढ़िया टॉक टाइम देती है. इसमें 16 और 32 जीबी स्टोरेज क्षमता है. इसके अलावा इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, एनएफसी और डीएलएनए भी है. इसकी कीमत 39,999 रुपये रखी गई है. कंपनी ने बॉलीवुड ऐक्टर रितिक रोशन और सोनम कपूर को इस मोबाइल फोन का ब्रांड एम्‍बेसडर बनाया है.

Advertisement
Advertisement