अगर आप Snapchat यूजर हैं तो कंपनी के CEO का ये बयान भी जान लें उनके मुताबिक आप इस ऐप को उपयोग करने के लिए बहुत गरीब हैं और उनका ऐप 'अमीरों' के लिए है.
वैराइटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Snapchat के CEO इवान स्पीगल ने ये बयान 'ग्रोथ ऑफ ऐप्स यूजर बेस इन 2015' पर चर्चा के लिए हुई एक मीटिंग के दौरान दिया.
जब एक कर्मचारी ने भारत जैसे बाजार में ऐप के धीमे विकास के बारे में चिंता जताई तो स्पीगल कर्मचारी को बीच में ही काटते हुए कहा कि, 'ये ऐप केवल अमीर लोगों के लिए है' , वैराइटी ने कर्मचारी के हवाले से ये भी बताया कि स्पीगल ने कहा 'मैं भारत और स्पेन जैसे गरीब देशों में विस्तार नहीं करना चाहता हूं'.
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो, भारत में Snapchat के करीब 40 लाख यूजर्स हैं. जबकि अभी सही आंकड़े की जानकारी भी नहीं है, आंकड़े धीरे-धीरे बढ़ ही रहे हैं.
इस बयान के आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं भी चालू हो गईं. लोगों ने #boycottsnapchat और #uninstallsnapchat के साथ ट्वीट करना भी शुरू कर दिया.
So Acc to Snapchat CEO My India 🇮🇳 is a Poor Country. Now Mr Evan Spiegel You will turn into Millionaire from Billionaire #uninstallsnapchat
— Anmol Katiyar 🇮🇳 (@Anmol_77) April 15, 2017
Dear @evanspiegel India is not poor, but your mentality is. Wish you speedy recovery get well soon @Snapchat #BoycottSnapchat pic.twitter.com/4hxr4CV6xo
— Sir Bumraaah! (@Ibleed_sarcasm) April 15, 2017
TL
— Akash Shah (@PhoenixPhantoms) April 15, 2017
G1: Uninstall Snapchat
G2: Insulted India 😤
DM
G2: Sach me? Itne followers wapas nahi aayenge
G1: Ruk abhi wo sorry bol dega fir sab thik
Ahem. Ahem. Poor. Snapchat CEO seems to have lost his senses a bit.
— Radhika (@rads97_rads) April 15, 2017
Poor man. Honestly. Nvr liked the app.#uninstallsnapchat
Snap! Gone.