scorecardresearch
 

Snapchat के CEO ने कहा, हमारा ऐप 'अमीरों' के लिए, भारत 'गरीब' देश!

Snapchat के CEO के मुताबिक भारत के यूजर्स ऐप को उपयोग करने के लिए बहुत गरीब हैं और उनका ऐप 'अमीरों' के लिए है.

Advertisement
X
इवान स्पीगल (फोटो- टेक क्रंच)
इवान स्पीगल (फोटो- टेक क्रंच)

Advertisement

अगर आप Snapchat यूजर हैं तो कंपनी के CEO का ये बयान भी जान लें उनके मुताबिक आप इस ऐप को उपयोग करने के लिए बहुत गरीब हैं और उनका ऐप 'अमीरों' के लिए है.

वैराइटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Snapchat के CEO इवान स्पीगल ने ये बयान 'ग्रोथ ऑफ ऐप्स यूजर बेस इन 2015' पर चर्चा के लिए हुई एक मीटिंग के दौरान दिया.

जब एक कर्मचारी ने भारत जैसे बाजार में ऐप के धीमे विकास के बारे में चिंता जताई तो स्पीगल कर्मचारी को बीच में ही काटते हुए कहा कि, 'ये ऐप केवल अमीर लोगों के लिए है' , वैराइटी ने कर्मचारी के हवाले से ये भी बताया कि स्पीगल ने कहा 'मैं भारत और स्पेन जैसे गरीब देशों में विस्तार नहीं करना चाहता हूं'.

कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो, भारत में Snapchat के करीब 40 लाख यूजर्स हैं. जबकि अभी सही आंकड़े की जानकारी भी नहीं है, आंकड़े धीरे-धीरे बढ़ ही रहे हैं.

Advertisement

इस बयान के आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं भी चालू हो गईं. लोगों ने #boycottsnapchat और #uninstallsnapchat के साथ ट्वीट करना भी शुरू कर दिया.

Advertisement
Advertisement