स्नैपचैट पर घरेलू हिंसा पर चलाए जा रहे एक विज्ञापन को लेकर सिंगर रिहाना ने तीखी आलोचना की और इसके बाद कंपनी के सीईओ की शुद्ध संपत्ति में दो दिनों में करीब 15 करोड़ डॉलर की गिरावट आई है.
फोर्ब्स ने शनिवार को धरती के सबसे धनवान लोगों की 'रियल टाइम' रैंकिग जारी की, जिसके मुताबिक, स्नैपचैट की सहयोगी कंपनी स्नैप इंक के सहसंस्थापक और सीईओ इवान स्पीगल की अनुमानित संपत्ति लगभग 3.8 अरब डॉलर है.
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गायिका द्वारा यूजर्स से ऐप डिलीट करने का आग्रह किए जाने के बाद स्नैप इंक के शेयर गुरुवार को करीब पांच प्रतिशत गिर गए और शुक्रवार को यह दो प्रतिशत और गिर गया. शेयर में थोड़ा-सा उछाल दिखने के पहले दो दिनों में 4.7 प्रतिशत का नुकसान हुआ.
आईएएनएस की खबर के मुताबिक, रिहाना ने स्नैपचैट पर 2009 की एक घटना को प्रकाश में लाने का आरोप लगाया, जब गायिका के उस समय के प्रेमी क्रिस ब्राउन ने उनके साथ मारपीट की थी. उन्होंने स्नैपचैट के उस विज्ञापन के संदर्भ में यह बात कही, जिसमें यूजर्स से पूछा गया था कि वे रिहाना को थप्पड़ मारना चाहेंगे, या ब्राउन को घूसा मारना चाहेंगे.
टाइम डॉट कॉम के मुताबिक, सोशल मीडिया पर विज्ञापन की तुरंत ही आलोचना होने लगी. चेल्सिया क्लिंटन ने इस विज्ञापन के चयन के लिए सवाल उठाए. स्नैपचैट ने मंगलवार को विज्ञापन हटा दिया और बीबीसी को दिए एक साक्षात्कार में बयान जारी कर माफी मांगी.Just awful. Awful that anyone thinks this is funny. Awful that anyone thinks this is appropriate. Awful that any company would approve this. Thank you Brittany for calling this out.
— Chelsea Clinton (@ChelseaClinton) March 12, 2018
बयान में कहा गया, 'विज्ञापन की समीक्षा की गई, क्योंकि यह हमारे विज्ञापन दिशानिर्देशों का उल्लंघन करता है. जैसे ही हम सचेत हुए, हमने पिछले सप्ताह के अंत में फौरन इस विज्ञापन को हटा लिया.'